जयपुर-अजमेर हाईवे पर बड़ा हादसा, गैस सिलेंडर के ट्रक से केमीकल से भरा टैंकर टकराया, आग लगने से हुए धमाके
जयपुर-अजमेर हाईवे पर LPG गैस सिलेंडर से भरे खड़े ट्रक को केमिकल के टैंकर ने टक्कर मार दी। इससे ज्वलनशील केमिकल से भरे टैंकर के केबिन में आग लग गई। आग इतनी फैली की गैस सिलेंडर के ट्रक तक जा पहुंची और गैस सिलेंडरों में भी ब्लास्ट होने लगा।

जयपुर। जयपुर एक सदमें से उबर ही रहा था कि खबर मिली एक और बड़ा हादसा फिर हो गया। घड़ी की सुई 10 पर थी यानि की मंगलवार की रात 10 बजे एक खबर आती है कि जयपुर-अजमेर हाईवे पर LPG गैस सिलेंडर से भरे खड़े ट्रक को केमिकल के टैंकर ने टक्कर मार दी। इससे ज्वलनशील केमिकल से भरे टैंकर के केबिन में आग लग गई। आग इतनी फैली की गैस सिलेंडर के ट्रक तक जा पहुंची और गैस सिलेंडरों में भी ब्लास्ट होने लगा....
200 सिलेंडर ब्लास्ट
हादसा इतना भीषण हुआ कि एक के बाद एक करीब 200 सिलेंडर फट गए। प्रत्यक्षदर्शी बताते हैं कि कुछ सिलेंडर 500 मीटर दूर-दूर तक खेतों में गिरे। ब्लास्ट की आवाजें इतनी तेज थीं कि 10 किलोमीटर दूर तक आवाज सुनाई दे रही थी। करीब 2 घंटे तक सिलेंडर फटते रहे, लेकिन आग नहीं बुझ रही थी।
हादसे में एक मौत
जानकारी के अनुसार बताया जा रहा कि हादसा इतना भीषण था कि एक व्यक्ति जिंदा जल गया। यह केमीकल टैंकर का ड्राईवर था जो मौके पर ही जलकर मौत हो गई, साथ ही सिलेंडरों के फटने से कुछ लोग घायल हो गए।
मौके पर पहुंची दमकल गाड़ियां
हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस और दमकल विभाग की टीमें तुरंत मौके पर पहुंचीं। दूदू, बगरू और किशनगढ़ से फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां आग बुझाने के लिए मौके पर पहुंची हैं। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए, पुलिस ने हाईवे पर यातायात को रोक दिया है। पुलिस और दमकलकर्मी आग पर काबू पाने की बहुत कोशिश की तब दो से तीन घंटे में आग पर काबू पाया।
आरटीओ के कारण हुआ हादसा
ट्रक ड्राइवर का बयान सामने आया है उन्होंने बताया कि उनका ट्रक इस हादसे में जलकर राख हो गया। जिस समय केमिकल से भरा टैंकर जयपुर की तरफ जा रहा था। उसी दौरान सामने से आरटीओ की गाड़ी आई। आरटीओ को देखकर केमिकल के टैंकर ड्राइवर ने खुद को बचाने के लिए टैंकर को ढाबे में घुसा दिया। इससे टैंकर सिलेंडर से भरे ट्रक से टकरा गया। इसके बाद स्पार्किंग हुई और आग लग गई। केमिकल के ट्रक के ड्राइवर ने खुद को बचाने की काफी कोशिश की, लेकिन एकाएक आग फैल गई। इससे वह मौके पर ही मर गया।
प्रत्यक्षदर्शियों का आरोप
जैसे ही 10 बजे घटना होती है तो चारों ओर अफरा तफरी मच जाती है, मौजूद लोग प्रशासन और दमकल की टीम और पुलिस को सूचना देती है। लेकिन मौजूद लोगों का कहना है कि करीब 2 घंटे तक मौके पर किसी भी प्रकार की सुरक्षा के इंतजाम नहीं मिले, न ही मौके पर दमकल पहुंची।
सीएम भजनलाल शर्मा ने जताया दुख
भजनलाल शर्मा एक्स पर पोस्ट कर लिखते हैं कि जयपुर ग्रामीण के मोजमाबाद थाना क्षेत्र में जयपुर–अजमेर राष्ट्रीय राजमार्ग पर गैस सिलेंडरों से भरे ट्रक में आग लगने की दुर्घटना अत्यंत दुखद है। घटना स्थल पर फायर ब्रिगेड एवं आपदा प्रबंधन की टीमें राहत और बचाव कार्य में जुटी हुई हैं। जिला प्रशासन को घायलों के समुचित उपचार तथा प्रभावितों को हरसंभव सहायता उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं। इस हृदयविदारक घटना से प्रभावित सभी नागरिकों की सुरक्षा और कुशलता के लिए ईश्वर से प्रार्थना करता हूं।