देर रात बालोतरा धान मंडी में 23 दुकानों के ताले टूटे, पुलिस ने जांच शुरू की
बालोतरा धान मंडी में देर रात अज्ञात चोरों ने 23 दुकानों के ताले तोड़े। पुलिस, डॉग स्क्वायड व FSL टीम जांच में जुटी, पूर्व विधायक मदन प्रजापत मौके पर पहुंचे।

देर रात्रि बालोतरा धान मंडी में चोरों द्वारा 23 दुकानों के ताले तोड़ने की घटना
बालोतरा शहर की धानमंडी में एक साथ 23 दुकानों में चोरी की घटना सामने आई। अज्ञात चोरों के द्वारा 23 दुकानों के ताले तोड़े व चोरी को अंजाम दिया। सुबह जब घटना की जानकारी पुलिस को मिली तो एसपी रमेश कुमार मौका स्थिति पर पहुंचे। घटनास्थल पर पहुंच स्थिति का जायजा लिया। एसपी रमेश कुमार के निर्देशन में पुलिस ने अलग-अलग टीमों का गठन कर जांच शुरू कर दी। वहीं जोधपुर से डॉग स्क्वायड व FSL टीम भी मौके पर पहुंच कर साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं।
पचपदरा के पूर्व विधायक मदन प्रजापत पहुंचे धान मंडी, घटना का लिया जायजा, पूर्व विधायक ने कहा कि चोरों में पुलिस प्रशासन का कोई खौफ नहीं, आए दिन क्षेत्र में चोरी की वारदातों में बढ़ोत्तरी हो रही है, मेरा पुलिस प्रशासन से निवेदन है कि ऐसी चोरी की वारदातों का जल्द से जल्द खुलासा कर चोरों पर सख्त कानूनी कार्रवाई करे।