बेटी को ले गया पिता, मां ने लगाया किडनैप का आरोप, मां की गुहार– मेरी गुड़िया लौटा दो
झुंझुनूं जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक डेढ़ साल की मासूम बच्ची को उसके ही पिता द्वारा कथित रूप से अगवा कर लिया गया। यह घटना उस समय हुई जब बच्ची अपने घर के बाहर गेट के पास खेल रही थी।

झुंझुनूं जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक डेढ़ साल की मासूम बच्ची को उसके ही पिता द्वारा कथित रूप से अगवा कर लिया गया। यह घटना उस समय हुई जब बच्ची अपने घर के बाहर गेट के पास खेल रही थी।
प्रत्यक्षदर्शियों और परिवार के अनुसार, आरोपी पिता चुपचाप आया और बच्ची को उठाकर मौके से फरार हो गया। बच्ची की मां और उसके मायके वालों ने बच्ची को ढूढ़ने की बहुत कोशिश की लेकिन पता नहीं चला। तब घऱ के बाहर लगे सीसीटीवी फुटेज देखे तो बच्ची को पिता उठाकर ले जा रहा है। बच्ची की मां ने घटना के तुरंत बाद पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है और मीडिया से बात करते हुए भावुक होकर कहा, “मेरी गुड़िया मुझे लौटा दो, वो अभी बोल भी नहीं सकती।”
शादी के बाद से चल रहा विवाद
जानकारी के अनुसार बच्ची की मां आकांक्षा सोनी की शादी 28 नवंबर 2022 को हेमंत सोनी निवासी महलाना बास, राजगढ़, चूरू से हुई थी। शादी के कुछ समय बाद ही दोनों के बीच घरेलू विवाद शुरू हो गया। आकांक्षा का आरोप है कि पति मारपीट करता था और कई बार बच्ची को छीनने की धमकी दे चुका था। इसी कारण वह पिछले लगभग 2 साल से अपने पिता पवन कुमार सोनी के साथ झुंझुनूं में रह रही हैं। वर्तमान में दोनों के बीच पारिवारिक विवाद का केस कोर्ट में चल रहा है।
पुलिस की कार्रवाई
स्थानीय पुलिस ने बच्ची की तलाश शुरू कर दी है और संभावित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है। सीसीटीवी फुटेज जब्त कर लिए हैं और बच्ची के पिता के मोबाइल की लोकेशन ट्रेस की जा रही है।