रईसजादे की रफ्तार ने मचाया कहर, ऑडी से 16 लोगों को रौंदा; 24 घंटे बाद भी फरार आरोपी
राजस्थान की राजधानी जयपुर में सड़क सुरक्षा को शर्मसार कर देने वाला दर्दनाक हादसा सामने आया है। खरबास सर्किल पर तेज रफ्तार ऑडी कार ने सड़क किनारे मौजूद लोगों और ठेलों को रौंद दिया। इस भीषण हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि 15 अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हैं।
जयपुर। राजस्थान की राजधानी जयपुर में सड़क सुरक्षा को शर्मसार कर देने वाला दर्दनाक हादसा सामने आया है। खरबास सर्किल पर तेज रफ्तार ऑडी कार ने सड़क किनारे मौजूद लोगों और ठेलों को रौंद दिया। इस भीषण हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि 15 अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हैं। घटना के 24 घंटे बाद भी पुलिस के हाथ खाली हैं और मुख्य आरोपी दिनेश अब तक फरार है।
120 की रफ्तार और शराब का नशा बना मौत की वजह
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, देर रात ऑडी कार करीब 120 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ रही थी। चालक दिनेश शराब के नशे में धुत था। कार में उसके साथ मुकेश, पप्पू और सुमित सवार थे। पीछे बैठे दोस्तों ने कई बार गाड़ी धीमी चलाने को कहा, लेकिन दिनेश ने किसी की नहीं सुनी। कुछ ही पलों में कार डिवाइडर से टकराई और फिर बेकाबू होकर सड़क किनारे खड़े ठेलों व लोगों को कुचलती चली गई।
हादसे के बाद फरार हुआ आरोपी
हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। भीड़ जुटते ही आरोपी दिनेश मौके से फरार हो गया। पुलिस जांच में सामने आया है कि दिनेश ने कुछ दूरी पर जाकर अपने दोस्त डॉ. अशोक को फोन किया। अशोक अपनी कार से मौके पर पहुंचा और दिनेश को रिंग रोड पर छोड़कर चला गया। इसके बाद दिनेश ने अपना मोबाइल बंद कर लिया और अंडरग्राउंड हो गया।
पीड़ितों में दहशत, परिवार उजड़े
हादसे में कई गरीब परिवारों की रोजी-रोटी छिन गई। सड़क किनारे ठेला लगाने वाले लोग इस दुर्घटना का शिकार हुए। घायलों में से कई की हालत गंभीर बनी हुई है और वे अस्पताल में जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहे हैं। इस घटना ने शहर में अमीरों की लापरवाही और कानून व्यवस्था पर बड़े सवाल खड़े कर दिए हैं।
कौन है आरोपी दिनेश
पुलिस के मुताबिक, आरोपी दिनेश सोलर प्लांट का बड़ा व्यापारी है। वह जयपुर में रहता है, जबकि मूल रूप से चूरू का रहने वाला है। उसके पिता सेना से सेवानिवृत्त हैं। फिलहाल दिनेश के खिलाफ कोई पुराना आपराधिक रिकॉर्ड सामने नहीं आया है, लेकिन शराब पीकर वाहन चलाने की आदत की पुष्टि हुई है।
पुलिस की कार्रवाई जारी
पुलिस ने ऑडी कार को जब्त कर लिया है और आरोपी की तलाश में संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है। सीसीटीवी फुटेज, कॉल डिटेल्स और दोस्तों से पूछताछ के आधार पर पुलिस जल्द गिरफ्तारी का दावा कर रही है, लेकिन 24 घंटे बीतने के बावजूद आरोपी की गिरफ्तारी न होना सवालों के घेरे में है।

