टाइगर साइटिंग का रोमांच, शावकों के साथ दिखी बाघिन ST-30, पर्यटकों में बढ़ा उत्साह
अलवर के सरिस्का बाघ अभ्यारण्य में लगातार हो रही टाइगर साइटिंग इन दिनों पर्यटकों के लिए बड़े आकर्षण का केंद्र बनी हुई है। खासतौर पर तब रोमांच दोगुना हो जाता है, जब बाघिन अपने शावकों के साथ नजर आती है। ऐसा ही एक यादगार दृश्य शनिवार, 10 जनवरी को देखने को मिला, जब बाघिन ST-30 अपने शावकों के साथ सड़क पार करती हुई दिखाई दी।
अलवर। अलवर के सरिस्का बाघ अभ्यारण्य में लगातार हो रही टाइगर साइटिंग इन दिनों पर्यटकों के लिए बड़े आकर्षण का केंद्र बनी हुई है। खासतौर पर तब रोमांच दोगुना हो जाता है, जब बाघिन अपने शावकों के साथ नजर आती है। ऐसा ही एक यादगार दृश्य शनिवार, 10 जनवरी को देखने को मिला, जब बाघिन ST-30 अपने शावकों के साथ सड़क पार करती हुई दिखाई दी। इस नजारे को देखकर वहां मौजूद पर्यटक रोमांचित हो उठे और बड़ी संख्या में लोगों ने इस पल को अपने कैमरों में कैद कर लिया।
वीकेंड पर उमड़ी भारी भीड़
वीकेंड के चलते सरिस्का में पर्यटकों की भारी भीड़ देखी जा रही है। अनुमान के मुताबिक शनिवार और रविवार को करीब 2 हजार पर्यटक सरिस्का भ्रमण पर पहुंच रहे हैं। टाइगर साइटिंग की बढ़ती खबरों और वायरल वीडियो के बाद आसपास के इलाकों से भी बड़ी संख्या में लोग सरिस्का पहुंच रहे हैं।
मुख्य गेट पर सबसे ज्यादा चहल-पहल
सरिस्का बाघ अभ्यारण्य में प्रवेश के दो प्रमुख गेट हैं, जिनमें से अलवर-जयपुर रोड पर स्थित मुख्य गेट के आसपास सबसे ज्यादा टाइगर साइटिंग हो रही है। इसी कारण पर्यटकों की सबसे अधिक भीड़ भी इसी गेट पर देखने को मिल रही है। लोग उम्मीद लगाए बैठे हैं कि उन्हें भी सफारी के दौरान बाघ या बाघिन के दर्शन हो सकें।
ST-21 ‘युवराज’ ने भी दिए दर्शन
इधर, सरिस्का में सफारी पर निकले पर्यटकों को काला कुआं वाटर पॉइंट के पास टाइगर ST-21 ‘युवराज’ भी नजर आया। टाइगर झाड़ियों से निकलकर ट्रैक पर आया और फिर जंगल की दूसरी ओर चला गया। इस दौरान ट्रैक के दोनों ओर सफारी कर रही जिप्सियां मौजूद थीं, जिससे पर्यटकों को नजदीक से टाइगर देखने का मौका मिला।
पिछले दो महीनों से लगातार हो रही साइटिंग
सरिस्का बाघ अभ्यारण्य में पिछले दो महीनों से टाइगर और बाघिन अपने शावकों के साथ लगातार नजर आ रहे हैं। सरिस्का सदर रेंज में इन दिनों टाइगर ST-21 युवराज, ST-2304 और बाघिन ST-9 की नियमित साइटिंग हो रही है। बाघों के कुनबे में इजाफा होने से सरिस्का का पर्यटन एक बार फिर रफ्तार पकड़ता नजर आ रहा है।

