द वॉयस ऑफ़ सूरतगढ़ सीजन-5, जूनियर वर्ग में प्रज्ञा, सीनियर वर्ग में भूपेंद्र बने विजेता

पुलिस विभाग के संयुक्त तत्वावधान में चलाए जा रहे नशा मुक्ति अभियान के तहत जनभागीदारी बढ़ाने के उद्देश्य से “नशा छोड़ो, संगीत से जुड़ो” स्लोगन के साथ मनन संगीत कला समिति, सूरतगढ़ द्वारा द वॉयस ऑफ़ सूरतगढ़ सीजन-5 का भव्य आयोजन महाराजा मैरिज पैलेस में किया गया।

द वॉयस ऑफ़ सूरतगढ़ सीजन-5, जूनियर वर्ग में प्रज्ञा, सीनियर वर्ग में भूपेंद्र बने विजेता

सूरतगढ़। जिला प्रशासन एवं पुलिस विभाग के संयुक्त तत्वावधान में चलाए जा रहे नशा मुक्ति अभियान के तहत जनभागीदारी बढ़ाने के उद्देश्य से “नशा छोड़ो, संगीत से जुड़ो” स्लोगन के साथ मनन संगीत कला समिति, सूरतगढ़ द्वारा द वॉयस ऑफ़ सूरतगढ़ सीजन-5 का भव्य आयोजन महाराजा मैरिज पैलेस में किया गया। संगीत और सामाजिक संदेश के संगम वाले इस आयोजन ने शहरवासियों का दिल जीत लिया।

कार्यक्रम का शुभारंभ डॉ. अनिल धानुका (शिक्षाविद), अजय कुमार शर्मा (XEN), घनश्याम शर्मा (विजुअल प्लस क्लीनिक), लीलाधर स्वामी, आकाशदीप बंसल, पीतांबर दत्त शर्मा एवं मोहम्मद अली कादरी द्वारा मां सरस्वती के पूजन, नशा मुक्ति स्लोगन तथा प्रतियोगिता ट्रॉफी के विमोचन के साथ हुआ।

कड़े मुकाबले में उभरे विजेता

जूनियर वर्ग के फाइनल में पहुंचे 12 प्रतिभागियों के बीच कड़ा मुकाबला हुआ, जिसमें प्रज्ञा ने प्रथम स्थान और चारवी ग्रोवर ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।

सीनियर वर्ग के फाइनल में 11 प्रतिभागियों के बीच प्रतिस्पर्धा में भूपेंद्र ने प्रथम और गुरप्रीत सिंह ने द्वितीय स्थान हासिल किया।

शिक्षा और संस्कृति का सम्मान

कार्यक्रम के दौरान डॉ. संजीव कुमार मदान (प्रधानाचार्य, पीएम श्री सेठ रामदयाल राठी सीनियर सेकेंडरी स्कूल, सूरतगढ़) को शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान एवं पीएचडी (कॉमर्स) के लिए सम्मानित किया गया।

नशा मुक्ति का प्रभावशाली संदेश

डी डांस अकैडमी, सूरतगढ़ ने नशा मुक्ति जागरूकता थीम पर प्रभावशाली डांस एक्ट प्रस्तुत किया, जिसमें युवाओं को नशे से दूर रहने, अभिभावकों को सजग रहने और अच्छी संगत अपनाने का संदेश दिया गया।

संगीत से सजी संध्या

मनन संगीत कला समिति के कलाकारों ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियां दीं—

इब्राहिम (पर्दा है पर्दा), शब्बीर मुगल (मैंने पूछा चाँद से), सुमन सियाग (मेरा दिल ये पुकारे आजा), पूनम चंद देया (मधुबन खुशबू देता है), संजीव भारद्वाज (एक प्यार का नगमा है), सुरजीत सिंह साईं (दिल की तन्हाई को), राजेंद्र पारीक/दिलीप कुमार/ललित मोहता (अनहोनी को होनी कर दे), सीताराम खाती (मेरा चाँद नज़र आया), राजू जनागल (नशा है खराब), मोहम्मद अली कादरी (बीते हुए लम्हों की कसक…), पीतांबर दत्त शर्मा (सोन दी झड़ी), डॉ. संजय बजाज व रश्मि बजाज (नज़रों से कह दो…)—जिन्होंने माहौल को संगीतमय बना दिया।

सम्मान और आभार

समारोह के अंत में परसराम भाटिया, डॉ. संजय बजाज, अनिल धानुका, अजय कुमार शर्मा, पंकज शर्मा (शर्मा मोटर्स), ओम बजाज (श्री ट्रैक्टर), अंकुश कुमार (महालक्ष्मी टीवीएस मोटर), राधे सारस्वत (आकाश लैब), तबरेज अफरीदी, मोहम्मद अली कादरी एवं नागर खटीक द्वारा दोनों वर्गों के शीर्ष चार प्रतिभागियों और निर्णायक मंडल—अशोक राजपुरोहित (पीलीबंगा), आकाश बाल्मीकि (पीलीबंगा), महावीर प्रसाद शर्मा (करणपुर)—को प्रशस्ति पत्र, ट्रॉफी, गिफ्ट व सम्मान प्रतीक देकर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम का संचालन संजीव भारद्वाज ने किया। समिति अध्यक्ष मोहम्मद अली कादरी ने कार्यक्रम के प्रायोजकों—महालक्ष्मी टीवीएस मोटर, कुबेर मेडिकल स्टोर, यूनियन बैंक, महालक्ष्मी मिष्ठान भंडार, शर्मा मोटर्स, फ्यूचर पॉइंट, पीसीसी परफेक्ट, किताब घर, सरस्वती पीजी, श्री ट्रैक्टर, आदिल टेलीकॉम, ओम ऑटो पार्ट्स, आकाश लैब—का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में शहर के अनेक गणमान्य नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।