कुख्यात अपराधी रोहित गोदारा की धमकी से किशनगढ़ में दहशत, मार्बल व्यापारी से 20 करोड़ की फिरौती मांगी

राजस्थान के अजमेर जिले के किशनगढ़ शहर में एक बार फिर कुख्यात अपराधी रोहित गोदारा के नाम से आई धमकी ने हड़कंप मचा दिया है। मदनगंज थाना क्षेत्र में मार्बल कारोबार करने वाले एक व्यापारी से 20 करोड़ रुपये की फिरौती मांगी गई है।

कुख्यात अपराधी रोहित गोदारा की धमकी से किशनगढ़ में दहशत, मार्बल व्यापारी से 20 करोड़ की फिरौती मांगी

अजमेर। राजस्थान के अजमेर जिले के किशनगढ़ शहर में एक बार फिर कुख्यात अपराधी रोहित गोदारा के नाम से आई धमकी ने हड़कंप मचा दिया है। मदनगंज थाना क्षेत्र में मार्बल कारोबार करने वाले एक व्यापारी से 20 करोड़ रुपये की फिरौती मांगी गई है। तय समय पर रकम नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी गई है, जिससे व्यापारी वर्ग में दहशत का माहौल है।

शाम को आया पहला कॉल, नाम बताते ही काट दिया फोन

जीवन ज्योति नगर निवासी मार्बल व्यापारी सतीश अग्रवाल ने पुलिस में दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि 12 जनवरी की शाम करीब 5:51 बजे उनके मोबाइल पर एक विदेशी नंबर से कॉल आया। कॉल उठाते ही दूसरी तरफ से कॉलर ने अपना नाम रोहित गोदारा बताया और तुरंत फोन काट दिया। कुछ ही देर बाद उसी नंबर से दोबारा कॉल आया।

“20 करोड़ दो, वरना उल्टी गिनती शुरू”

दूसरी कॉल में कॉलर ने सीधे-सीधे 20 करोड़ रुपये की फिरौती की मांग की। धमकी भरे लहजे में कहा गया कि अगर तय समय तक पैसे नहीं दिए गए तो “ज़िंदगी की उल्टी गिनती” शुरू हो जाएगी। कॉलर ने व्यापारी को डराने के लिए यह तक कहा कि घर के बाहर बंकर बनवा लो और गार्ड रख लो, क्योंकि मौत करीब है।

वॉट्सऐप पर आया 52 सेकंड का वॉयस मैसेज

धमकी का सिलसिला यहीं नहीं रुका। कुछ ही मिनट बाद उसी नंबर से व्हाट्सऐप पर 52 सेकंड का वॉयस मैसेज भेजा गया, जिसमें फिरौती और जान से मारने की धमकी दोहराई गई। पीड़ित के अनुसार, पहली कॉल कुछ सेकंड की थी, जबकि दूसरी कॉल करीब दो मिनट तक चली।

पुलिस जांच में जुटी

मामले की सूचना मिलते ही मदनगंज थाना पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। कॉल डिटेल्स, वॉट्सऐप वॉयस मैसेज और विदेशी नंबर की तकनीकी जांच की जा रही है। पुलिस का कहना है कि आरोपी तक पहुंचने के लिए साइबर सेल की मदद ली जा रही है और व्यापारी की सुरक्षा के इंतजाम भी किए गए हैं।