मकर संक्रांति पर जयपुर के आसमान में दिखेगा सचिन पायलट का ‘पावर’, खास पतंगों से सजेगी गुलाबी नगरी
मकर संक्रांति के अवसर पर इस बार जयपुर का आसमान सिर्फ रंग-बिरंगी पतंगों से नहीं, बल्कि सियासी संदेशों से भी सजा नजर आएगा। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट के समर्थकों ने राजधानी जयपुर में खास पहल करते हुए उनकी तस्वीर और ‘नशा छोड़ो अभियान’ के संदेश वाली पतंगें तैयार करवाई हैं।
जयपुर। मकर संक्रांति के अवसर पर इस बार जयपुर का आसमान सिर्फ रंग-बिरंगी पतंगों से नहीं, बल्कि सियासी संदेशों से भी सजा नजर आएगा। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट के समर्थकों ने राजधानी जयपुर में खास पहल करते हुए उनकी तस्वीर और ‘नशा छोड़ो अभियान’ के संदेश वाली पतंगें तैयार करवाई हैं। यह पहल त्योहार के रंग में सामाजिक जागरूकता और राजनीति का अनोखा संगम बनती दिख रही है।
पायलट की तस्वीर के साथ नशा मुक्ति का संदेश
इन विशेष पतंगों पर सचिन पायलट की मुस्कुराती हुई तस्वीर के साथ “नशा छोड़ो” का नारा लिखा गया है। कांग्रेस नेता महेंद्र सिंह खेड़ी के नेतृत्व में यह अभियान चलाया जा रहा है। जयपुर के परकोटे से लेकर बाहरी इलाकों तक बड़ी संख्या में ये पतंगें युवाओं के बीच वितरित की गई हैं।
समर्थकों का कहना है कि पतंगबाजी जैसे लोकप्रिय पर्व के जरिए युवाओं तक नशा मुक्ति का संदेश पहुंचाने की कोशिश की जा रही है।
जयपुर के मुख्य इलाकों में दिखेगी ‘पायलट मय’ पतंगबाजी
मकर संक्रांति के दिन जयपुर के परकोटे, मालवीय नगर, वैशाली नगर, मानसरोवर और अन्य इलाकों की छतों पर यह पतंगें उड़ती नजर आएंगी। अनुमान है कि हजारों युवाओं के हाथों में ये संदेशपरक पतंगें होंगी, जिससे आसमान पूरी तरह ‘पायलट मय’ नजर आ सकता है।
“घर-घर नशा मुक्ति का संदेश पहुंचाने की कोशिश”
कांग्रेस नेता महेंद्र सिंह खेड़ी ने कहा कि
“सचिन पायलट युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत हैं। मकर संक्रांति जैसे बड़े पर्व पर जब हजारों युवा पतंग उड़ाते हैं, तब इन पतंगों के जरिए नशा मुक्ति का संदेश सीधे घर-घर तक पहुंचाया जा सकता है।”
उन्होंने कहा कि यह अभियान राजनीति से ज्यादा सामाजिक जिम्मेदारी का प्रतीक है।
सियासी गलियारों में बढ़ी चर्चा
राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि यह पहल एक तरह का ‘सॉफ्ट पावर शो’ है। त्योहार के बहाने सचिन पायलट की लोकप्रियता और युवा अपील को सामने लाने की यह कोशिश सियासी गलियारों में चर्चा का विषय बन गई है। जैसे-जैसे मकर संक्रांति का दिन नजदीक आएगा, जयपुर की छतों से काइट फाइटिंग के बीच पायलट की तस्वीरें आसमान में गोते लगाती नजर आएंगी।

