उदयपुर और जयपुर में NHAI ठेकेदारों पर IT रेड, घर और ऑफिस में मारा छापा

आयकर विभाग ने सुबह नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) से जुड़े प्रमुख ठेकेदारों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की। राजस्थान के जयपुर और उदयपुर में इन ठेकेदारों के दफ्तरों और आवासीय परिसरों पर एक साथ आईटी रेड डाली गई।

उदयपुर और जयपुर में NHAI ठेकेदारों पर IT रेड, घर और ऑफिस में मारा छापा

आयकर विभाग ने सुबह नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) से जुड़े प्रमुख ठेकेदारों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की। राजस्थान के जयपुर और उदयपुर में इन ठेकेदारों के दफ्तरों और आवासीय परिसरों पर एक साथ आईटी रेड डाली गई। यह कार्रवाई सिर्फ राजस्थान तक सीमित नहीं रही, बल्कि देश के 5 राज्यों में एक साथ रेड की गई।
 उदयपुर में जीआर इन्फ्रास्ट्रक्चर कंपनी के 10 ठिकानों पर छापा
जीआर इन्फ्रास्ट्रक्चर कंपनी हाईवे, रेलवे सहित कई बड़े प्रोजेक्ट पर काम करती है। राजस्थान में भी कंपनी के गई ऑफिस है। आयकर विभाग की टीम कंपनी के उदयपुर स्थित 10 ऑफिसों पर आज सुबह 6 बजे पहुंची। IT की अलग-अलग टीम हिरणमगरी सेक्टर 11 स्थित गवरी चौक और अंबामाता, कलड़वास में 2 जगह, मधुवन, सुखाड़िया सर्कल और गोवर्धन विलास क्षेत्र स्थित ऑफिसों पर दस्तावेज जांच रही है।
क्या है मामला?
सूत्रों के मुताबिक, NHAI से जुड़े इन ठेकेदारों पर बड़े पैमाने पर टैक्स चोरी, अघोषित संपत्ति और संदिग्ध लेन-देन का आरोप है। लंबे समय से इन कंपनियों और उनके प्रमोटरों की गतिविधियां आयकर विभाग की निगरानी में थीं। शुरुआती जांच में कई फर्जी बिलिंग और बेहिसाब नकद लेन-देन के सबूत मिले हैं।
छापेमारी में क्या मिला?
कई करोड़ रुपये की अघोषित संपत्ति के दस्तावेज
बेनामी जमीन-जायदाद के कागजात
डिजिटल डिवाइसेज़ और हार्ड ड्राइव जब्त
कथित तौर पर कुछ फर्जी कंपनियों का नेटवर्क भी उजागर
NHAI प्रोजेक्ट्स की जांच तेज़
आयकर विभाग इस बात की भी जांच कर रहा है कि इन ठेकेदारों को किस तरह से बड़े प्रोजेक्ट्स दिए गए और क्या प्रक्रिया में किसी तरह की अनियमितता या पक्षपात हुआ।
 आयकर विभाग का बयान
अब तक आयकर विभाग की ओर से कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं हुआ है, लेकिन सूत्रों का कहना है कि कार्रवाई जांच के अगले चरण तक जारी रह सकती है।