सांसद ने रेलमंत्री से मांगी प्रभावित किसानों के लिए नौकरी

सतना | सांसद  गणेश सिंह ने रेल मंत्री पीयूष गोयल से भेंट कर प्रभावित किसानों के लिए नौकरी की मांग की है। रेलमंत्री को सौंपे मांग पत्र में श्री सिंह ने लिखा है कि रेल मंत्रालय के आदेशानुसार ललितपुर-सिंगरौली रेल लाइन के निर्माण में जो भूमि का अधिग्रहण किया जायेगा उनके आश्रितों को नौकरी देने का निर्णय लिया गया था तथा आदेश आदेश  किया गया था कि 11 नवम्बर 2019 के पहले जिनकी रजिस्ट्रियां हो जाएंगी वो किसान नौकरी के लिए पात्र मानें जायेंगे।

सकरिया, सतरी, बगहाई, बिरहुली, हिनौता, तुर्की और खारी गांव के किसानों की भूमि का अधिग्रहण 14 अप्रैल 2017 के पहले किया गया था इसलिए उनकी पात्रता पूर्णत: वैधानिक है। इन गांवों के सभी प्रभावित किसानों को मुआवजा नहीं मिलता है उनके आश्रितों को नौकरी भी नहीं मिली। किसान रेल लाइन के किनारे हड़ताल पर हैं। श्री सिंह ने रेलमंत्री से पत्र के माध्यम से कहा कि आपको भी अवगत कराया गया था साथ ही रेल बोर्ड को भी।

सांसद ने रेलमंत्री से मांग की कि प्रकरण पर जल्द से जल्द महाप्रबंधक पश्चिम मध्य रेलवे जबलपुर को आदेश देने का कष्ट करे जिस पर रेलमंत्री ने त्वरित मांग को पूरा करने का आश्वासन  दिया। इस दौरान सांसद ने गणेश सिंह ने कोविड स्पेशल ट्रेनों के स्टापेज की मांग की। उन्होने कहा कि कोरोना महामारी के समय जो विशेष यात्री विशेष गाड़ियां चलाई गई हैं। उनमें पूर्व से जिन स्टेशनों में स्टॉपेज था उनमें कई स्टेशनों में अब स्टापेज नहीं है लोगों में बहुत आक्रोश है। श्री सिंह ने उचेहरा स्टेशन सारनाथ एक्सप्रेस, चित्रकूट एक्सप्रेस तथा जैतवारा एवं मझगवां स्टेशन में सारनाथ एक्सप्रेस और चित्रकूट एक्सप्रेस का स्टॉपेज मांगा है। 

ललितपुर सिंगरौली नई लाइन के लिए मांगा बजट
बजट के अभाव में कच्छप गति से चल रही 541 किलोमीटर लंबी ललितपुर सिंगरौली नई रेल लाइन परियोजना का काम  23 वर्ष पूरे होने के बाद भी 29 प्रतिशत ही कार्य पूर्ण हो पाया है, जिसके लिए सांसद गणेश सिंह ने रेलमंत्री को  एक  पत्र देते हुए बताया कि  माह जनवरी 2020 में रुपए 600 करोड़ बजट आवंटित किया गया है जिससे पुन: कार्य प्रगति पर है। श्री सिंह ने कहा कि मुख्य रूप से परियोजना के लिए भूमि अधिग्रहण किया जाना है जिसके लिए रुपए 800 करोड़ आवश्यक हैं साथ ही कार्य को गति देने के लिए रूपए 450 करोड़ का बजट आवंटन इस वित्तीय वर्ष 2020-21 में कराया जाना अति आवश्यक है।

किसान संबंधी योजनाओं की मांगी जानकारी
सांसद गणेश सिंह बुधवार को लोकसभा सदन में देशभर में किसानों से संबंधित योजनाओं और उनकी यथास्थिति से संबंधित जानकारी मांगी।  कृषि मंत्री ने बताया कि सतना जिला सहित देश भर में पंजीकरण की कुल संख्या 5 लाख 83 हजार 945 है। जिसमें किसान रथ मोबाइल एप पर पंजीकृत किसान एफपीओ, व्यापारी और सेवा प्रदाता शामिल हैं। जिसके विपरीत लाभार्थी सतना जिले के हैं।