महापंचायत में पानी के लिए किसानों ने भरी हुंकार
सतना। नर्मदा जल के इंतजार में आंखे पथराने के बाद अब नागौद और रैगांव क्षेत्र के किसानों ने बाणसागर का पानी मांगा है। सरकार तक आवाज बुलंद करने के इरादे से रविवार को नागौद में किसान महापंचायत का आयोजन किया गया । पूर्व विधायक यादवेंद्र सिंह के नेतृत्व व पूर्व जिपं सदस्य यातेंद्र सिंह के संयोजकत्व में आयोजित हुई किसान महापंचायत में लोकसभा के पूर्व प्रत्यासी राजाराम त्रिपाठी , जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दिलीप मिश्रा , शहर कांग्रेस के अध्यक्ष मकसूद अहमद, पूर्व विधायक ऊषा चौधरी, पीसीसी सदस्य मदनकान्त पाठक सहित कई वरिष्ठ कांग्रेसी और भारी संख्या में किसान मौजूद रहे।
किसानों को छल रही सरकार
नर्मदा जल को लेकर सरकार द्वारा किए जा रहे छल से नाराज किसानों की बात उठाते हुए पूर्व विधायक यादवेंद्र सिंह ने कहा कि नर्मदा जल के आने से बेहतर कुछ नहीं है लेकिन इस मुद्दे को लेकर सरकार लगातार क्षेत्रीय किसानों के साथ छल कर रही है जो अभी भी जारी है। उन्होंने सवाल उठाते हुए कहा कि जिस प्रोजेक्ट को वर्षों पहले पूरा हो जाना चाहिए था उसमें जब तकनीकी दिक्कतें आयीं तो सुधारने के प्रयास क्यों नही किये गए। उन्होंने दावा करते हुए कहा कि बरगी नहर प्रोजेक्ट सिर्फ इसलिए पूरा नही हो पाया क्योंकि इस प्रोजेक्ट के माध्यम से भाजपा नेताओं ने अपनी तिजोरियां भरने का काम किया है। यादवेंद्र सिंह ने कहा कि चूंकि बरगी के पानी के सतना पहुंचने की अभी जल्द कोई उम्मीद नजर नहीं आ रही है , ऐसे में नागौद एवं रैगांव की जनता को बाणसागर के पानी को मुहैया कराया जाय।
कार्यक्रम के संयोजक यातेंद्र सिंह ने सवाल उठाया कि बाणसागर का पानी जब सतना तक आ सकता है तो नागौद और रैगांव क्यों नही आ सकता? उन्होने साफ कहा कि ‘बाणसागर हमारा बांध हमारा अधिकार’ का नारा क्षेत्र की जनता ने दिया है और इसे प्रदेश की राजधानी तक बुलन्द किया जायेगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व महापौर राजाराम त्रिपाठी , कार्यक्रम अध्यक्ष दिलीप मिश्रा, विशिष्ट अतिथि शहर अध्यक्ष मकसूद अहमद, पूर्व विधायक उषा चौधरी, मदनकान्त पाठक सहित पार्टी के अन्य नेताओं ने ‘बाणसागर हमारा बांध हमारा अधिकार’ के यादवेंद्र सिंह के संघर्ष की सराहना करते हुए कहा कि इस लड़ाई में हम सब साथ हैं। कार्यक्रम का संचालन सिंहपुर ब्लॉक कांग्रेस के अध्यक्ष रामप्रताप उरमलिया ने किया। इस दौरान गया बागरी,कल्पना वर्मा, मृगेंद्र सिंह, राजेन्द्र प्रताप सिंह अन्नू, अतुल सिंह परिहार, लालजी मिश्रा, महशूद अहमद शेरू, आदित्य प्रताप सिंह, रोहितकान्त सिंह, रंजीत सिंह पटेल, गीता प्रसाद तिवारी, लोग मौजूद रहे।
इनका हुआ सम्मान
इससे पहले नागौद एवं रैगांव विधानसभा क्षेत्र के किसान रतन सिंह, छोटेलाल कोल, सुदामा प्रसाद कुशवाहा, रामचरण पटेल, राम सिंह, बलडुआ चौधरी, बच्चू लाल चौधरी, जगनन्दी लोधी, जागेश्वर यादव, अयोध्या प्रसाद का सम्मान किया गया ।