25 महीने में अमनबीर दूसरे आयुक्त जो सतना से कलेक्टर बनकर जाएंगे
सतना। 2013 बैच के आईएएस अफसर और सतना नगर निगम के आयुक्त अमनबीर सिंह बैस को बैतूल का कलेक्टर बनाया गया है। श्री बैस को पहली बार किसी जिले की जिम्मेदारी दी गई है। बड़ी बात यह है कि अमनबीर सिंह के पिता मौजूदा समय में प्रदेश के मुख्य सचिव हैं। शायद ऐसा पहली बार है जब पिता राज्य के मुख्य सचिव हों और बेटे को किसी जिले का कलेक्टर बनाया गया हो।
उधर नगर निगम के आयुक्तों के कार्यकाल के हिसाब से बात करें तो पिछले 25 महीनों में यह दूसरा अवसर है जब किसी नगर निगम आयुक्त को सतना से कलेक्टर बनाकर दूसरे जिले में भेजा गया है। इससे पहले नगर निगम सतना के तत्कालीन आयुक्त प्रवीण सिंह अढ़ायच को यहां से बतौर सिवनी कलेक्टर भेजा गया था। श्री अढ़ायच सतना में 21 मई 2018 से 26 दिसम्बर 2018 तक बतौर नगर निगम आयुक्त पदस्थ रहे। अब नगर निगम आयुक्त अमनबीर सिंह बैंस को बैतूल का कलेक्टर बनाया गया है।
19 माह 8 दिन का रहा कार्यकाल
जब नगर निगम संक्रमण के दौर से गुजर रहा था और माना जा रहा था कि किसी भी आयुक्त का कार्यकाल आठ से दस माह से ज्यादा का नहीं होगा। ऐसे समय में अमनबीर सिंह बैस ने 1 जुलाई 2019 को 37 वें आयुक्त के रूप में कार्यभर संभाला और इनका कार्यकाल 19 माह और 8 दिन का रहा । श्री बैस का यह कार्यकाल उपलब्धियों भरा रहा है। चौराहों के सौर्न्दीयकरण, बिजली व्यवस्था में सुधार, साइकल ट्रैक की सौगात,स्मार्ट सिटी के कार्यों की शुरूआत और पुराने शहर के विकास के लिए बजट के हस्तांतरण जैसे कार्यों के लिए उन्हे याद किया जाएगा।