नागौद में राज्यकर टीम का छापा, लाखों की कर चोरी का खुलासा
सतना | फरवरी माह का पहला मंगलवार पंचायतों को निर्माण सामग्री सप्लाई करने वाले व्यवसायियों के यहां छापों के नाम रहा। इस दौरान राज्यकर विभाग सतना संभाग के चारों व्रतों की टीमों ने अपने अपने क्षेत्र में छापा मारकर करोड़ों की कर अपवंचित बिक्री का खुलासा किया है। भारी मात्रा में दस्तावेज बरामद करने के बाद अब इन फर्मों पर बनने वाली देनदारी को जमा कराने के प्रयास हो रहे हैं। कार्यवाही बुधवार को भी जारी रहेगी।
नागौद में पंचायत सचिव का भाई चला रहा था दुकान
सतना की टीम ने सहायक आयुक्त शीतल मिश्रा की अगुवाई में नागौद स्थित यादव ट्रेडर्स की न्यू बस स्टैंड स्थित फर्म तथा बारापत्थर गांव स्थित आवास में छापामार कार्यवाही की 7 यहां से भारी मात्रा में निर्माण सामग्री सप्लाई की जानकारी मिली है। यादव ट्रेडर्स का प्रोपराइटर रॉबिंस कुमार यादव बारापत्थर का रहने वाला है। फर्म के द्वारा 4 करोड़ 90 लाख की पंचायत में सप्लाई करके भुगतान प्राप्त किया गया पर जीएसटी फाइल नहीं किया गया। यहां तकरीबन 80 लाख की कर चोरी की संभावना है। शाम को छापा समाप्त होते समय फर्म संचालक द्वारा 4 लाख 16 हजार जमा कराए गए हैं। कार्रवाई में जुटी 20 सदस्य टीम में राज्य कर अधिकारी कृष्णपाल सिंह, निरीक्षक सोमेश श्रीवास्तव, संजीव त्रिपाठी, सुभाष सिंह, हरिहर तिवारी, सविता रावत, मोनिका वर्मा, विनीश गर्ग, आकाश सोनी, पुष्पेंद्र गौतम, अनुपम दाहिया , रवि शर्मा प्रमुख रूप से शामिल रहे।
सुबह-सुबह बुलाई गई टीमें
यूं तो राज्य कर के आयुक्त राघवेंद्र सिंह द्वारा सोमवार को रात ही सतना संभाग के प्रभारी संयुक्त आयुक्त राममिलन साहू को तीन स्थानों पर छापे की पूरी डिटेल में आर्डर भेज दी थी लेकिन संबंधित क्षेत्र के प्रमुखों को इसकी जानकारी सुबह सवेरे ही दी गई। आनन-फानन में अधिकारियों ने स्टाफ को कॉल करके आॅफिस बुलाया। इसके बाद सतना, बैढ़न ओर रीवा सर्किल में जुटी टीमों को उनके निर्धारित स्थल पर भेज दिया गया।
जानकारी मिलने पर टीम गठित कर कार्रवाई की गई है। नागौद में लाखों की कर चोरी सामने आ रही है। अभी दस्तावजों की पड़ताल की जा रही है।
आरएन साहू, प्रभारी संयुक्त आयुक्त