हनुमानगढ़ के राठीखेड़ा में एथेनॉल फैक्ट्री विवाद सुलझा, निर्माण कार्य रोका गया, इंटरनेट अब भी बंद
राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले के टिब्बी तहसील के राठीखेड़ा गांव में प्रस्तावित एथेनॉल फैक्ट्री को लेकर पिछले कई दिनों से चल रहा किसान आंदोलन शुक्रवार को अस्थायी रूप से शांत हो गया।
हनुमानगढ़। राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले के टिब्बी तहसील के राठीखेड़ा गांव में प्रस्तावित एथेनॉल फैक्ट्री को लेकर पिछले कई दिनों से चल रहा किसान आंदोलन शुक्रवार को अस्थायी रूप से शांत हो गया। जिला कलेक्ट्रेट में हुई लंबी वार्ता के बाद प्रशासन और किसान प्रतिनिधियों के बीच सहमति बनी कि सभी पर्यावरणीय मानकों की दोबारा उच्चस्तरीय समीक्षा (रि-वेरिफिकेशन) पूरी होने तक फैक्ट्री का निर्माण कार्य पूरी तरह बंद रहेगा।
वार्ता में एडीजीपी लॉ एंड ऑर्डर वीके सिंह, आईजी बीकानेर रेंज हेमंत शर्मा, जिला कलेक्टर जाकिर हुसैन, एसपी विकास शर्मा सहित वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। भाजपा विधायक सादुलशहर गुरवीर सिंह बराड़ की मध्यस्थता में हुई इस बैठक में किसान प्रतिनिधियों ने भूजल प्रदूषण, वायु प्रदूषण और कृषि भूमि पर पड़ने वाले दुष्प्रभावों की आशंकाएं रखीं।
प्रशासन ने आश्वासन दिया कि राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के विशेषज्ञों की टीम दोबारा सभी मंजूरियों और तकनीकी मानकों की जांच करेगी। अगर कोई अनियमितता मिली तो सख्त कार्रवाई होगी। इस आश्वासन के बाद किसानों ने रिव्यू पूरा होने तक शांतिपूर्ण आंदोलन जारी रखने का फैसला किया। 17 दिसंबर को प्रस्तावित प्रस्तावित महापंचायत भी फिलहाल टलने की संभावना है।
10 दिसंबर को हुई हिंसा में किसानों ने फैक्ट्री की दीवार तोड़ी थी और कई वाहनों को आग के हवाले कर दिया था। पुलिस लाठीचार्ज में दर्जनों लोग घायल हुए थे। उसके बाद से टिब्बी क्षेत्र में इंटरनेट सेवा चौथे दिन भी पूरी तरह ठप है, जिससे लोगों में भारी नाराजगी है। ऑनलाइन बैंकिंग, सरकारी कामकाज और बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है।
किसान नेता रामस्वरूप गोदारा और अन्य ने कहा, “अब प्रदूषण नहीं फैलेगा, इसकी गारंटी के लिए दोबारा जांच होगी। प्रशासन ने हमारी बात सुनी, इसलिए हम शांति से इंतजार करेंगे।”
फिलहाल फैक्ट्री परिसर में भारी पुलिस बल तैनात है, बाजार खुले हैं और इलाके में शांति है। इंटरनेट सेवा जल्द बहाल होने की उम्मीद जताई जा रही है।

