राष्ट्रगान से खुलेगा हर दफ्तर, राष्ट्रगीत से होगा बंद, स्कूलों में टाई पर लगाई रोक
शिक्षा व्यवस्था को एक नई दिशा देने की कवायद के तहत शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने कोटा में एक बड़ी घोषणा की। उन्होंने कहा कि अब प्रदेश के सभी सरकारी और निजी स्कूलों में एक जैसी यूनिफॉर्म होगी।
कोटा। शिक्षा व्यवस्था को एक नई दिशा देने की कवायद के तहत शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने कोटा में एक बड़ी घोषणा की। उन्होंने कहा कि अब प्रदेश के सभी सरकारी और निजी स्कूलों में एक जैसी यूनिफॉर्म होगी। इस फैसले के साथ राज्यभर के स्कूलों में पोशाक को लेकर चल रही भिन्नता समाप्त हो जाएगी। मंत्री ने बताया कि नई यूनिफॉर्म का डिजाइन राज्य सरकार द्वारा तय किया जाएगा और इसका उद्देश्य छात्रों में समानता की भावना को बढ़ावा देना है।
साथ ही उन्होंने यह भी स्पष्ट कर दिया की अबसे टाई यूनिफॉर्म का हिस्सा नहीं होगी। शिक्षा मंत्री ने कहा कि कई बार गर्मी और असुविधा के कारण बच्चे टाई पहनने से परेशान रहते हैं। इसलिए अब यूनिफॉर्म को सहज और व्यावहारिक बनाया जाएगा। बच्चों की सुविधा, सरलता और मौसम की स्थिति को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया है।
मंत्री ने एक और अहम फैसला लेते हुए बताया कि अब से स्कूलों का नया शैक्षणिक सत्र हर वर्ष 1 अप्रैल से शुरू होगा। उन्होंने कहा कि इस बदलाव का उद्देश्य शिक्षण कार्य को समय पर प्रारंभ करना और परीक्षा, अवकाश तथा परिणाम प्रणाली को सुव्यवस्थित करना है। इससे स्कूल कैलेंडर को एक समान रूप में लागू किया जा सकेगा।

