पशोपेश में फंसे विभागाध्यक्ष, कैसे शुरू होंगी परीक्षाएं

रीवा | उच्च शिक्षा विभाग द्वारा दो दिन पूर्व विश्वविद्यालयों को जारी किए गए दिशा निर्देश में सेमेस्टर परीक्षाएं फरवरी एवं वार्षिक परीक्षाएं अप्रैल में कराने के दिशा निर्देश जारी कर दिए हैं। गौर करने वाली बात यह है कि उच्च शिक्षा विभाग द्वारा दिए गए निर्देश के बाद विवि प्रबंधन अब तक किसी भी तरह की तैयारी नहीं की है। शासन द्वारा जारी पत्र में परीक्षा संबंधी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने एवं नोटशीट की कॉपी सभी विभागाध्यक्ष को दे दी गई हैं। अब विभागाध्यक्ष इस बात पर हैरान हैं कि उक्त तैयारी विश्वविद्यालय प्रबंधन को करनी है या खुद उन्हें करनी है।

परीक्षा शुरू होने में संशय
उच्च शिक्षा विभाग द्वारा विश्वविद्यालयीन परीक्षाओं के शुरू होने की तिथि की घोषणा किए जाने के बाद भी विवि प्रबंधन अब तक परीक्षा के संबंध में किसी भी प्रकार की तैयारी नहीं कर पाया है। ऐसी स्थिति में माना यह जा रहा है कि विवि की परीक्षाएं देरी से शुरू होंगी।  छात्र इस बात से चिंतित हैं कि यदि उनका प्रवेश, नामांकन और परीक्षा फॉर्म नहीं भरा गया है तो ऐसी स्थिति में उनकी परीक्षाएं कैसे संचालित होंगी। निश्चित रूप से  अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय प्रदेश के अन्य विश्वविद्यालयों से परीक्षा के मामले में पिछड़ जाएगा। हालांकि विश्वविद्यालय के कुलसचिव और परीक्षा विभाग के अधिकारी परीक्षा आयोजन और परीक्षा परिणाम निकालने में पहले से ही उदासीन रहे हैं।

विश्वविद्यालय ने अब तक प्रवेशित छात्रों का नामांकन तक नहीं कराया है और न ही उनके परीक्षा आवेदन पत्र ही भरे गए हैं। ऐसे में जब उन्हें रोल नंबर आवंटित नहीं किया गया है तो ऐसी स्थिति में आॅनलाइन अंकों का प्रेषण कैसे संभव हो सकेगा। इस स्थिति के बाद विभागाध्यक्ष पशोपेश में फंस गए हैं। ताज्जुब की बात यह है कि अनेक कक्षाओं में छात्रों द्वारा भले ही प्रवेश लिया गया है परंतु उनके द्वारा अभी तक टीसी एवं चरित्र प्रमाण पत्र नहीं जमा किए गए हैं। ऐसी स्थिति में उनका प्रवेश तदर्थ रूप से किया गया था जो कभी भी निरस्त हो सकता है।