जयपुर सेशन कोर्ट को फिर बम से उड़ाने की धमकी, सर्च के बाद कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली
राजधानी जयपुर में एक बार फिर कोर्ट परिसर को बम से उड़ाने की धमकी मिलने से हड़कंप मच गया। इस बार जयपुर की सेशन कोर्ट को धमकी भरा ईमेल प्राप्त हुआ।
जयपुर। राजधानी जयपुर में एक बार फिर कोर्ट परिसर को बम से उड़ाने की धमकी मिलने से हड़कंप मच गया। इस बार जयपुर की सेशन कोर्ट को धमकी भरा ईमेल प्राप्त हुआ। ईमेल में दोपहर 2 बजे तक का अल्टीमेटम दिया गया था, जिसमें दावा किया गया कि कोर्ट परिसर में तीन RDX डिवाइस प्लांट किए गए हैं। धमकी में हाईकोर्ट का भी जिक्र किया गया और कहा गया कि चेंबर्स तथा वाशरूम में बम लगाए गए हैं।
ईमेल में "ISI जिंदाबाद" और "खालिस्तान-पाकिस्तान" जैसे नारे भी लिखे थे। इसके अलावा DMK लीडरशिप का जिक्र किया गया और कुछ ट्विटर आईडी का उल्लेख था, जो साइबर एक्सपर्ट्स के अनुसार पूरी तरह फेक हैं।
धमकी की सूचना मिलते ही पुलिस, सिविल डिफेंस, दमकल विभाग और अन्य एजेंसियां तुरंत मौके पर पहुंचीं। पूरे सेशन कोर्ट परिसर को खाली करवाया गया और बम डिस्पोजल स्क्वॉड, डॉग स्क्वॉड की मदद से चप्पे-चप्पे की तलाशी ली गई। लंबे सर्च ऑपरेशन के बाद किसी प्रकार की संदिग्ध वस्तु नहीं मिली, जिससे धमकी को होक्स माना जा रहा है।
सदर थाना अधिकारी बृजमोहन ने बताया कि ईमेल भेजने वाले की तलाश की जा रही है। साइबर एक्सपर्ट्स की मानें तो धमकी देने वाला व्यक्ति विदेशी VPN नेटवर्क का इस्तेमाल कर रहा है। पुलिस ने केंद्रीय खुफिया एजेंसियों और इंटरपोल की मदद लेने का फैसला किया है।
गौरतलब है कि हाल के दिनों में जयपुर में हाईकोर्ट, होटल और अन्य जगहों पर भी इसी तरह की बम धमकियां मिल चुकी हैं, जो ज्यादातर फर्जी साबित हुई हैं। इससे न्यायिक कार्य प्रभावित हो रहा है और सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत करने की मांग उठ रही है।

