एनजीटी के आदेश पर काटली नदी में बड़ा एक्शन, बुलडोजर चलाकर हटाया अतिक्रमण
राष्ट्रीय हरित अधिकरण (एनजीटी) के निर्देशों के बाद झुंझुनूं जिला प्रशासन ने काटली नदी को अतिक्रमण मुक्त बनाने की दिशा में बड़ी कार्रवाई की है।
झुंझुनूं। राष्ट्रीय हरित अधिकरण (एनजीटी) के निर्देशों के बाद झुंझुनूं जिला प्रशासन ने काटली नदी को अतिक्रमण मुक्त बनाने की दिशा में बड़ी कार्रवाई की है। केड ग्राम पंचायत क्षेत्र में काटली नदी के बहाव क्षेत्र से अवैध कब्जे हटाए गए। खटकड़, नंगली निर्वाण और कीरपुरा गांवों में करीब 400 बीघा नदी भूमि के आसपास यह एक्शन लिया गया।
बुधवार (18 दिसंबर 2025) सुबह पुलिस बल की मौजूदगी में जेसीबी मशीनों की मदद से कार्रवाई शुरू हुई। गुढ़ागौड़जी तहसीलदार कुलदीप भाटी सहित प्रशासनिक अधिकारी मौके पर मौजूद रहे। नदी के बहाव क्षेत्र में बाहर से आए लोगों द्वारा किए गए कच्चे-पक्के निर्माणों को ध्वस्त किया गया।
प्रशासन के अनुसार, क्षेत्र में लंबे समय से अतिक्रमण की समस्या थी। कुल 23 स्थानों पर अतिक्रमण चिन्हित किए गए थे, जिनमें से 19 कच्चे-पक्के निर्माणों को जेसीबी से गिरा दिया गया। शेष चार को छोड़ दिया गया। इसके अलावा, नदी की जमीन पर की गई फसलों को भी ट्रैक्टर चलाकर नष्ट किया गया।
यह कार्रवाई शेखावाटी की लाइफलाइन कहलाने वाली काटली नदी को पुनर्जीवित करने और उसके प्राकृतिक बहाव को बहाल करने के उद्देश्य से की गई है। इससे क्षेत्र में जल संरक्षण और पर्यावरण संतुलन को मजबूती मिलेगी।

