मेगा इंटीग्रेटेड टेक्सटाइल रीजन विकसित होगा, 24 हजार लोगों को मिलेगा रोजगार: CM
भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रतलाम में कलेक्टर सभाकक्ष में आत्म-निर्भर रतलाम की बहु-आयामी विकास योजना के रोड मैप 2021-26 का प्रदर्शन देखा। मुख्यमंत्री चौहान ने रतलाम-मुंबई एक्सप्रेस-वे पर 18 हजार करोड़ रुपए के निवेश से मेगा इंटीग्रेटेड टेक्सटाईल रीजन फॉर अपेरल की कार्य-योजना को आगे बढ़ाने के निर्देश दिए।
256 हेक्टेयर भूमि निजी
उन्होंने कहा कि रतलाम को प्रदेश के अग्रणी नगरों में स्थापित करना है। उन्होंने कहा कि रतलाम के इस नए निवेश क्षेत्र में लगभग 1800 हेक्टेयर भूमि की आवश्यकता दर्शाई गई है, जिसमें 256 हेक्टेयर भूमि निजी है। इस निवेश से 24 हजार लोगों को रोजगार मिलेगा। कलेक्टर गोपाल डांड ने रतलाम के विकास रोड मैप का प्रस्तुतिकरण किया। उन्होंने बताया कि बताया कि दिल्ली-मुंबई रेलवे मार्ग पर रतलाम महत्वपूर्ण जंक्शन है। यहां से पीथमपुर की दूरी 100 किलोमीटर तथा इंदौर हवाई अड्डे की दूरी मात्र 144 किलोमीटर है। रतलाम नगर दिल्ली, मुंबई, अहमदाबाद एवं सूरत आदि से बहुत अच्छे तरीके से कनेक्टेड है। बैठक में सांसद श्री गुमान सिंह डामोर, विधायक सर्वश्री चैतन्य कश्यप, राजेन्द्र पाण्डे और दिलीप मकवाना उपस्थित थे।