नोखा पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 2 साल से फरार तीन सगे भाई गिरफ्तार, भिखारी और मजदूर का भेष बनाकर ओडिशा-छत्तीसगढ़ बॉर्डर से पकड़े

राजस्थान के बीकानेर जिले की नोखा पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए पिछले दो साल से फरार चल रहे तीन सगे भाइयों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों को पकड़ने के लिए भेष बदलने की रणनीति अपनाई और रविवार को उन्हें ओडिशा-छत्तीसगढ़ बॉर्डर के महासमुंद क्षेत्र से दबोच लिया।

नोखा पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 2 साल से फरार तीन सगे भाई गिरफ्तार, भिखारी और मजदूर का भेष बनाकर ओडिशा-छत्तीसगढ़ बॉर्डर से पकड़े

बीकानेर। राजस्थान के बीकानेर जिले की नोखा पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए पिछले दो साल से फरार चल रहे तीन सगे भाइयों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों को पकड़ने के लिए भेष बदलने की रणनीति अपनाई और रविवार को उन्हें ओडिशा-छत्तीसगढ़ बॉर्डर के महासमुंद क्षेत्र से दबोच लिया।

इन तीनों आरोपियों पर 15-15 हजार रुपये का इनाम घोषित था। गिरफ्तारी से पहले पुलिस टीम ने भिखारी और मजदूर का भेष बदलकर इलाके में रेकी की और सही मौके पर तीनों भाइयों को गिरफ्तार कर लिया।

क्या था मामला

यह मामला पिछले विधानसभा चुनाव के दिन का है, जब नोखा थाना क्षेत्र के बेरासर गांव में चुनावी रंजिश के चलते हुए झगड़े में महेंद्र नामक युवक की बेरहमी से पिटाई कर दी गई थी। गंभीर रूप से घायल महेंद्र की इलाज के दौरान मौत हो गई थी।

घटना के बाद से ही तीनों आरोपी फरार चल रहे थे। गिरफ्तारी से बचने के लिए आरोपी लगातार अपना हुलिया बदलते रहे। पुलिस के अनुसार, कभी किसान तो कभी मजदूर बनकर ये तीनों नेपाल बॉर्डर, असम सहित कई सीमावर्ती राज्यों में छिपते रहे।

लगातार तकनीकी निगरानी और मानवीय सूचना तंत्र के आधार पर पुलिस को इनकी लोकेशन ओडिशा-छत्तीसगढ़ बॉर्डर पर मिलने की जानकारी मिली, जिसके बाद विशेष टीम ने महासमुंद में कार्रवाई कर तीनों भाइयों को गिरफ्तार कर लिया।

फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है और मामले में आगे की जांच जारी है।