राजस्थान सरकार के 2 साल पूरे होने पर डिप्टी सीएम दीया कुमारी बोलीं “अभी तो सिर्फ ट्रेलर है, पूरी पिक्चर अब दिखेगी”
राजस्थान में भाजपा की डबल इंजन सरकार के दो साल पूरे होने पर शनिवार को भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने विकास रथों को हरी झंडी दिखाई और कहा कि पिछले दो वर्षों में सरकार ने जो काम किए हैं, वो तो सिर्फ ट्रेलर हैं। आने वाले समय में जनता को पूरी पिक्चर दिखेगी।
जयपुर। राजस्थान में भाजपा की डबल इंजन सरकार के दो साल पूरे होने पर शनिवार को भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने विकास रथों को हरी झंडी दिखाई और कहा कि पिछले दो वर्षों में सरकार ने जो काम किए हैं, वो तो सिर्फ ट्रेलर हैं। आने वाले समय में जनता को पूरी पिक्चर दिखेगी।
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के साथ मंच पर मौजूद दीया कुमारी ने कहा, “पिछली कांग्रेस सरकार ने पांच साल में आधा काम भी नहीं किया, लेकिन हमारी सरकार ने मात्र दो साल में जनता से किए अधिकांश वादे पूरे कर दिए हैं। महिला सुरक्षा, किसान कल्याण, युवाओं को रोजगार, सड़कें, जल योजनाएं और स्वास्थ्य सेवाओं में अभूतपूर्व काम हुआ है।”
उन्होंने जोर देकर कहा, “ये तो सिर्फ ट्रेलर है। अब असली पिक्चर बाकी है। विकास रथ पूरे राजस्थान की हर विधानसभा में जाएंगे और जन-जन तक सरकार की उपलब्धियां पहुंचाएंगे।”
दीया कुमारी ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की तारीफ करते हुए कहा कि उन्होंने ऐसे काम कर दिखाए जो पहले राजस्थान में कभी संभव नहीं हुए। उन्होंने विश्वास जताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकसित भारत के संकल्प के साथ जल्द ही विकसित राजस्थान का सपना भी साकार होगा।
कार्यक्रम में दूसरे उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा, कैबिनेट मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़, संसदीय कार्यमंत्री जोगाराम पटेल, राज्य वित्त आयोग अध्यक्ष अरुण चतुर्वेदी, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अशोक परनामी, विधायक बालमुकुंद आचार्य, गोपाल शर्मा, कैलाश वर्मा सहित सैकड़ों कार्यकर्ता और जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।

