कंगना के विरोध में कांग्रेस की ट्रैक्टर रैली: किसानों से माफी मांगें तभी होने देंगे शूटिंग
बैतूल | मध्य प्रदेश में फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत का कांग्रेसियों द्वारा विरोध लगातार जारी है। शनिवार को एक बार फिर से कांग्रेसियों ने काले कपड़े पहनकर जिला मुख्यालय का घेराव किया है। प्रदर्शनकारियों की मांग है कि कंगना ने किसान आंदोलन पर ट्वीट कर किसानों का अपमान किया है। कंगना को किसानों से माफी मांगनी चाहिए। पूर्व जिला कांग्रेस अध्यक्ष समीर खान एवं एनयू एस आई पूर्व प्रदेश अध्यक्ष हेमन्त वागद्रे के नेतृत्व में बहुत से कांग्रेस काले कपड़े पहन जिला मुख्यालय पहुंचे। इस दौरान उन्होंने किसानों का मुद्दा उठाते कंगना रनौत मुर्दाबाद व कंगना वापस वापस जाओं के नारे लगाए। कंगना का विरोध करने के लिए कांग्रेस सेवादल के कार्यकर्ता चिचोली से ट्रैक्टर रैली सारणी के लिए रवाना हुए।
कंगना बहन निश्चित रहें
बैतूल में अभिनेत्री कंगना रानौत की फिल्म धाकड़ की शूटिंग के दौरान प्रदर्शनकारी कांग्रेसियों के विरोध प्रदर्शन और उनपर लाठीचार्ज के मामले में गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि मध्यप्रदेश की शांति तो हम किसी को भंग नहीं करने देंगे। चाहे वो कोई भी हो। कंगना बहन एकदम निश्चिंत रहें।