पटवारी भर्ती परीक्षा 2025 पर संकट, हाईकोर्ट ने कर्मचारी चयन बोर्ड के सचिव को किया तलब
राजस्थान में पटवारी भर्ती परीक्षा–2025 एक बार फिर विवादों में घिरती नजर आ रही है। परीक्षा परिणाम और जारी की गई आंसर-की को लेकर अभ्यर्थियों ने राजस्थान हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है।
जयपुर। राजस्थान में पटवारी भर्ती परीक्षा–2025 एक बार फिर विवादों में घिरती नजर आ रही है। परीक्षा परिणाम और जारी की गई आंसर-की को लेकर अभ्यर्थियों ने राजस्थान हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए हाईकोर्ट ने राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के सचिव और राजस्व मंडल के रजिस्ट्रार को तलब किया है।
न्यायमूर्ति अशोक कुमार जैन की एकलपीठ ने पूरबा राम सहित अन्य याचिकाकर्ताओं की याचिका पर सुनवाई करते हुए महत्वपूर्ण टिप्पणी की। अदालत ने पूछा कि विवादित प्रश्न-उत्तर की जांच के लिए विशेषज्ञ समिति का गठन क्यों न किया जाए।
याचिकाकर्ताओं की ओर से अधिवक्ता रामप्रताप सैनी ने कोर्ट को बताया कि पटवारी भर्ती परीक्षा में एक दर्जन से अधिक प्रश्नों के उत्तर गलत दिए गए हैं। इनमें से करीब आधा दर्जन प्रश्न ऐसे हैं, जिनके उत्तर अभ्यर्थियों द्वारा सही चुने गए थे, लेकिन आंसर-की में उन्हें गलत घोषित कर दिया गया। इससे कई योग्य अभ्यर्थियों को नुकसान हुआ है।
याचिका में मांग की गई है कि विवादित प्रश्नों की निष्पक्ष जांच के लिए विशेषज्ञ समिति गठित की जाए और उसकी रिपोर्ट आने तक नियुक्ति प्रक्रिया पर रोक लगाई जाए। कोर्ट ने संबंधित विभागों को अपना पक्ष रखते हुए जवाब दाखिल करने के निर्देश दिए हैं।
इस पूरे घटनाक्रम के बाद पटवारी भर्ती प्रक्रिया पर अस्थायी विराम लगने की संभावना जताई जा रही है, जिससे हजारों अभ्यर्थियों की उम्मीदें एक बार फिर अधर में लटक गई हैं।

