जनवरी माह में टूटा रिकार्ड: अब बेटिकट यात्री भर रहे रेलवे का खजाना, रोजाना 1 लाख का जुर्माना

सतना | अमूमन रेलवे की कमाई टिकट की बिक्री पर होती है लेकिन कोविड काल में बदली ट्रेन संचालन की व्यवस्था ने रेलवे को बेटिकट यात्रियों से खासा राजस्व मुहैया कराया है। बिना टिकट यात्रा करने वालों से जनवरी माह में कार्रवाई कर रेलवे ने रिकार्ड कमाई की है। सतना जंक्शन के टिकट चेकिंग स्टाफ ने कोविड स्पेशल ट्रेनों में बिना टिकट यात्रा करने वालों के खिलाफ कार्यवाई कर जनवरी माह में 30 लाख 26 हजार से ज्यादा का जुर्माना वसूला है। बताया जाता है कि रोजाना लगभग 147 केस  बनाए गए है जिनसे प्रतिदिन लाख रुपये की पेनाल्टी लगाई है। अब तक का यह सर्वोच्चतम रिकार्ड बताया जाता है। रेलवे ने बिना टिकट यात्रियों को रोकने के लिए लाख जतन किए लेकिन वो हर बार की तरह इस बार भी फेल नजर आता है।  कोरोना काल में भी वेटिंग या बिना टिकट ट्रेनों में सफर करने से यात्री बाज नहीं आ रहे हैं। 

ये हाल तब हैं जब कंफर्म टिकट वालों की ही स्टेशन व ट्रेन में इंट्री होती है, बावजूद इसके बिना टिकट और वेटिंग टिकट वाले ट्रेनों में सवार हो जाते हैं।  इससे दूसरे यात्री मुश्किल में आ जाते हैं लेकिन इस बार बिना टिकट यात्रियों ने भी रेलवे की छोली भर दी है। टिकट चेकिग स्टाफ ने जनवरी माह में साढे चार हजार से ज्यादा बेटिकट यात्रियों पर कार्रवाई की है, जबकि इसके पहले दिसंबर माह में 3595 यात्रियों को टिकट चेकिंग स्टाफ ने दबोचा था। इन यात्रियों से  23 लाख 35 हजार 920 रुपए का जुर्माना वसूला था लेकि न इस बार संख्या ज्यादा होने की वजह से 6 लाख 90 हजार से ज्यादा का रेल राजस्व वसूला है। वही पूरे माह में अनबुक लगेज के केवल दो केस  बने हैं जिन पर 13 सौ रूपये का जुर्माना लगाया है। इस पूरी कार्यवाई में 4 सीटीआई और 13 डिप्टी सीटीआई टीम में शामिल थे। बताया गया कि ट्रेनों के साथ बेटिकट यात्रियों का ग्राफ भी बढा है।