लूट और मर्डर का 72 घंटे में खुलासा, सलवार–कुर्ता पहनकर छुपे थे आरोपी

डूंगरपुर में दीपावली पर्व के दौरान देवल गांव में युवक की लूटपाट कर हत्या करने वाले गैंग को पुलिस ने सिर्फ 72 घंटे में धर दबोचा। छह में से पांच आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं, जिनमें तीन आरोपी महिला का वेश धारण कर फरारी काट रहे थे।

लूट और मर्डर का 72 घंटे में खुलासा, सलवार–कुर्ता पहनकर छुपे थे आरोपी

डूंगरपुर में दीपावली पर्व के दौरान देवल गांव में युवक की लूटपाट कर हत्या करने वाले गैंग को पुलिस ने सिर्फ 72 घंटे में धर दबोचा। छह में से पांच आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं, जिनमें तीन आरोपी महिला का वेश धारण कर फरारी काट रहे थे। दो बाल अपचारियों को भी निरुद्ध किया गया है। सभी आरोपी खेरवाड़ा थाना क्षेत्र के वांछित अपराधी हैं और सोशल मीडिया पर “शूटर”, “अपराधी गैंग”, “रफ्तार गैंग” नाम से रील बनाकर पोस्ट करते थे।

वारदात की पूरी कहानी

सदर थानाधिकारी सुबोध जांगिड़ ने बताया कि 22 अक्टूबर को हिराता गांव के कृष्णलाल रोत ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 21 अक्टूबर की शाम उसका भतीजा राजेंद्र रोत और कौशिक अहमदाबाद से घर लौट रहे थे। देरी होने पर वे खेरवाड़ा में उतरे और देवल की ओर पैदल जा रहे थे। इसी दौरान दो–तीन स्कूटी और बाइकों पर सवार छह बदमाशों ने उन्हें रोककर मारपीट की, मोबाइल और पैसे लूटे, तथा राजेंद्र की छाती में चाकू मार दिया। घायल को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

72 घंटे में पकड़ी गैंग

घटना के बाद पुलिस ने अलग–अलग टीमें गठित कर खेरवाड़ा, केसरीयाजी और सदर क्षेत्र में तलाश शुरू की। जांच में सामने आया कि आरोपी प्रेमप्रकाश उर्फ प्रेमा ने पुलिस से बचने के लिए पहाड़ी से छलांग लगाई, जिससे उसके पैर में चोट आई। पुलिस ने दिनेश, पियूष और प्रेमप्रकाश को हिरासत में लिया। पूछताछ में आरोपियों ने कबूला कि वे पार्टी, शराब और बाइक में पेट्रोल के लिए पैसे जुटाने को लूट की वारदातें करते थे।

महिलाओं के कपड़ों में घूम रहे थे आरोपी

गिरफ्तारी से बचने के लिए आरोपी महिलाओं के सलवार–कुर्ते पहनकर छिपते फिर रहे थे। जांच में खुलासा हुआ कि गैंग के सदस्य पहले भी लूट, चोरी और मारपीट के मामलों में जेल जा चुके हैं। प्रेमप्रकाश सोशल मीडिया पर Shooter 007, Raftar Gang जैसे अकाउंट चलाकर डराने वाली रीलें डालता था। पुलिस अब इन अकाउंट्स और फॉलोअर्स की भी जांच कर रही है।

अन्य आरोपी की तलाश जारी

सभी गिरफ्तार आरोपी खेरवाड़ा, बागपुरा (उदयपुर) और सदर थाना क्षेत्र में लूट, चोरी, मारपीट और पत्थरबाजी के मामलों में वांछित थे और फिलहाल जमानत पर बाहर थे। पुलिस अब इनके अन्य साथियों की तलाश में जुटी है।