नहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क में सर्दी से वन्यजीवों को बचाने के खास इंतजाम, टाइगर को चिकन सूप, भालू को शहद-एप्पल
जयपुर की कड़ाके की ठंड में नहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क के शेर, बाघ, भालू, मगरमच्छ और अन्य वन्यजीवों को सर्दी से बचाने के लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं।
जयपुर की कड़ाके की ठंड में नहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क के शेर, बाघ, भालू, मगरमच्छ और अन्य वन्यजीवों को सर्दी से बचाने के लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं। वन विभाग ने सभी एनक्लोजर और नाइट शेल्टर में हीटर लगवा दिए हैं तथा हर प्रजाति के लिए अलग-अलग स्पेशल विंटर डाइट शुरू कर दी है।
प्रजातिाति के हिसाब से बदली डाइट
टाइगर, लायन और पैंथर को हाई प्रोटीन मीट के साथ गर्म चिकन सूप दिया जा रहा है।
हिमालयन ब्लैक बियर और स्लॉथ बियर को रोटी, पिंड खजूर, शहद, दूध, उबले अंडे और सेब की स्पेशल डाइट दी जा रही है।
हिरणों को हरा चारा के साथ चना, दाल और गाजर दी जा रही है।
भेड़िए, लकड़बग्घा और सियार को रोज चिकन मीट के साथ अंडे दिए जा रहे हैं।
ऊदबिलाव और दरियाई घोड़े (हिप्पो) को गाजर, सेब और केला दिया जा रहा है।
मगरमच्छ व घड़ियाल के खाने में मछली की मात्रा बढ़ा दी गई है।
स्वास्थ्य पर खास निगरानी
वरिष्ठ पशु चिकित्सक डॉ. अरविंद माथुर ने बताया कि सभी वन्यजीवों की डी-वर्मिंग कर दी गई है। रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए विटामिन, मिनरल्स, कैल्शियम और अमीनो एसिड के सप्लीमेंट नियमित दिए जा रहे हैं।
ACF देवेंद्र सिंह राठौड़ ने बताया कि नन्हें शावकों का विशेष ध्यान रखा जा रहा है। सभी नाइट शेल्टर में हीटर चालू हैं और वन्यजीवों की 24 घंटे मॉनिटरिंग की जा रही है ताकि कोई भी जानवर ठंड से बीमार न पड़े।

