पिंक सिटी में सैलानियों की रौनक, जयपुर में देशी-विदेशी पर्यटकों की भीड़ दोगुनी
जयपुर। दिवाली के बाद राजधानी जयपुर में देशी और विदेशी सैलानियों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी है। त्योहारों के बाद से पर्यटकों की संख्या में दोगुनी बढ़ोतरी दर्ज की गई है, जिससे गुलाबी नगरी के पर्यटन स्थलों पर फिर से रौनक लौट आई है।

आमेर महल, हवामहल, जंतर मंतर, नाहरगढ़ किला, सिसोदिया रानी का बाग और अल्बर्ट हॉल म्यूजियम जैसे प्रमुख आकर्षणों पर रोजाना हजारों पर्यटक पहुंच रहे हैं। राजस्थान पर्यटन विभाग के आंकड़ों के मुताबिक, बीते पखवाड़े में जयपुर आने वाले पर्यटकों की संख्या पिछले वर्ष की तुलना में लगभग दोगुनी रही है।
राजस्थान के अलावा दिल्ली, गुजरात, मध्यप्रदेश और उत्तर प्रदेश से बड़ी संख्या में घरेलू पर्यटक पहुंच रहे हैं। वहीं, फ्रांस, जर्मनी, अमेरिका और जापान जैसे देशों से विदेशी पर्यटक भी जयपुर की ऐतिहासिक धरोहरों और राजस्थानी संस्कृति का आनंद ले रहे हैं।
पर्यटन विशेषज्ञों का कहना है कि इस वृद्धि के पीछे अंतरराष्ट्रीय उड़ानों की संख्या में इजाफा, बेहतर सड़क कनेक्टिविटी और राजस्थान सरकार की सक्रिय प्रचार नीति का बड़ा योगदान है।

आंकड़ों के अनुसार, इस सीजन में होटल बुकिंग्स में 60 से 70 प्रतिशत तक बढ़ोतरी दर्ज की गई है। होटल संचालकों और पर्यटन कारोबार से जुड़े लोगों में उत्साह है। वहीं हैंडीक्राफ्ट, ज्वेलरी और टेक्सटाइल मार्केट में भी बिक्री में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है। दुकानदारों का कहना है कि पर्यटकों की बढ़ती भीड़ ने कारोबार को नई जान दे दी है।
पर्यटन विभाग का कहना है कि सीजन की शुरुआत बेहद सकारात्मक रही है और उम्मीद है कि आने वाले महीनों में जयपुर घरेलू और विदेशी सैलानियों की पहली पसंद बना रहेगा।

