कौन हैं मधुलिका यादव? राजस्थान न्यायिक सेवा परीक्षा में हासिल की पहली रैंक, महिलाओं का दबदबा
राजस्थान न्यायिक सेवा (RJS) परीक्षा 2025 का परिणाम शुक्रवार 19 दिसंबर को घोषित कर दिया गया। इस परीक्षा में कुल 44 रिक्त पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया पूरी की गई है। इस बार का रिजल्ट खास इसलिए रहा।
जयपुर। राजस्थान न्यायिक सेवा (RJS) परीक्षा 2025 का परिणाम शुक्रवार 19 दिसंबर को घोषित कर दिया गया। इस परीक्षा में कुल 44 रिक्त पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया पूरी की गई है। इस बार का रिजल्ट खास इसलिए रहा, क्योंकि मेरिट लिस्ट के टॉप-5 स्थानों पर केवल महिला उम्मीदवारों ने कब्जा जमाया, जबकि टॉप-10 में सिर्फ एक पुरुष अभ्यर्थी शामिल है।
RJS परीक्षा 2025 में मधुलिका यादव ने 205.5 अंक प्राप्त कर प्रदेश भर में पहली रैंक हासिल की है।
कौन हैं RJS टॉपर मधुलिका यादव?
मधुलिका यादव राजस्थान की रहने वाली हैं। उन्होंने बताया कि RJS परीक्षा में यह उनका दूसरा अटेम्प्ट था। पहले प्रयास में वह प्रारंभिक परीक्षा (प्री) भी क्लियर नहीं कर पाई थीं, लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी और पूरी लगन व मेहनत के साथ दोबारा तैयारी की, जिसका नतीजा प्रदेश टॉप के रूप में सामने आया।
मधुलिका के पिता चंद्रशेखर यादव उत्तर प्रदेश न्यायिक सेवा में जज रह चुके हैं। उन्होंने बताया कि न्यायिक सेवा में जाने की प्रेरणा उन्हें अपने पिता से ही मिली। आज मधुलिका उन हजारों अभ्यर्थियों के लिए प्रेरणा बन गई हैं, जो असफलता के बाद भी दोबारा उठकर लक्ष्य हासिल करना चाहते हैं।
RJS परीक्षा 2025: टॉप-5 में महिलाएं
1. मधुलिका यादव
2. प्रज्ञा गांधी
3. अंबिका राठौड़
4. आकांक्षा विशोक
5. मुस्कान गर्ग
RJS परीक्षा 2025: टॉप-21 रैंक सूची
रैंक 1: मधुलिका यादव
रैंक 2: प्रज्ञा गांधी
रैंक 3: अंबिका राठौड़
रैंक 4: आकांक्षा विशोक
रैंक 5: मुस्कान गर्ग
रैंक 6: भरत जांगड़ा
रैंक 7: दीक्षा राज
रैंक 8: भव्या पोखरियाल
रैंक 9: प्रकृति घाटियार
रैंक 10: साक्षी शर्मा
रैंक 11: शुभम भाटी
रैंक 12: आशुतोष शर्मा
रैंक 13: चंदन बड़गुजर
रैंक 14: स्वाति जोशी
रैंक 15: जसप्रीत कौर
रैंक 16: लक्ष्मी
रैंक 17: सूर्या परिहार
रैंक 18: रेखा चौधरी
रैंक 19: सरवर खान
रैंक 20: कृष्णा सागर
रैंक 21: मनीषा
इस बार का RJS परिणाम महिला सशक्तिकरण और न्यायिक सेवाओं में महिलाओं की मजबूत भागीदारी का प्रतीक माना जा रहा है।

