गोपाष्टमी पर CM भजनलाल शर्मा ने किया गौपूजन, प्रदेश की सुख-समृद्धि की कामना

धर्म, परंपरा और आस्था का सुंदर संगम आज जयपुर में देखने को मिला। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने गोपाष्टमी के पावन अवसर पर मुख्यमंत्री निवास पर अपनी धर्मपत्नी संग गौ माता की विधिवत पूजा-अर्चना की।

गोपाष्टमी पर CM भजनलाल शर्मा ने किया गौपूजन, प्रदेश की सुख-समृद्धि की कामना

जयपुर। धर्म, परंपरा और आस्था का सुंदर संगम आज जयपुर में देखने को मिला। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने गोपाष्टमी के पावन अवसर पर मुख्यमंत्री निवास पर अपनी धर्मपत्नी संग गौ माता की विधिवत पूजा-अर्चना की।

पूजन के दौरान मंत्रोच्चार के बीच संगीतमय आरती हुई, और गौसेवा का संकल्प दोहराया गया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों के सुख, शांति और समृद्धि की कामना की।

मुख्यमंत्री ने कहा कि “गौसेवा केवल धर्म नहीं, बल्कि हमारी संस्कृति की आत्मा है।”
सीएम निवास पर इस अवसर पर भक्ति और श्रद्धा का वातावरण गूंज उठा — घंटियों की ध्वनि और फूलों की सुगंध से पूरा परिसर आध्यात्मिक माहौल में डूब गया।