राजस्थान में ठंड ने दी दस्तक, उत्तर की बर्फीली हवाओं से गिरा तापमान, कई जिलों में छाया घना कोहरा

जस्थान में मौसम का मिजाज अब पूरी तरह बदल चुका है। उत्तर भारत से आने वाली बर्फीली हवाओं ने राज्य में सर्दी की दस्तक दे दी है। पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव के कमजोर पड़ने के बाद बुधवार को राजस्थान के किसी भी जिले में बारिश दर्ज नहीं की गई।

राजस्थान में ठंड ने दी दस्तक, उत्तर की बर्फीली हवाओं से गिरा तापमान, कई जिलों में छाया घना कोहरा

जयपुर। राजस्थान में मौसम का मिजाज अब पूरी तरह बदल चुका है। उत्तर भारत से आने वाली बर्फीली हवाओं ने राज्य में सर्दी की दस्तक दे दी है। पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव के कमजोर पड़ने के बाद बुधवार को राजस्थान के किसी भी जिले में बारिश दर्ज नहीं की गई, लेकिन इसके साथ ही तापमान में गिरावट और ठंडी हवाओं का असर बढ़ गया है। सीकर, नागौर, चूरू, झुंझुनूं, अलवर और दौसा जिलों में सुबह के समय घना कोहरा छाया रहा, जिससे विजिबिलिटी बेहद कम हो गई। सर्द हवाओं के चलते लोगों को ठिठुरन का एहसास होने लगा है।

 राजस्थान में मौसम शुष्क, लेकिन तापमान में गिरावट जारी

मौसम विभाग की दैनिक रिपोर्ट के अनुसार, बुधवार को राज्यभर में मौसम शुष्क रहा। सबसे अधिकतम तापमान बाड़मेर में 34.6°C, जबकि न्यूनतम तापमान नागौर में 12.7°C दर्ज किया गया। राज्य के अधिकांश हिस्सों में हवा में आर्द्रता की औसत मात्रा 35 से 50 प्रतिशत के बीच रही। मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले दिनों में न्यूनतम तापमान में और 3 से 5 डिग्री सेल्सियस की गिरावट हो सकती है।

  इन जिलों में रहा अधिकतम तापमान (6 नवंबर 2025 के आंकड़े)

जिला

अधिकतम तापमान (°C)

अजमेर

29.2

भीलवाड़ा

29.8

अलवर

30.5

जयपुर

30.6

पिलानी

30.6

सीकर

28.5

कोटा

31.2

चित्तौड़गढ़

30.8

बाड़मेर

34.6

जैसलमेर

33.0

जोधपुर

32.6

बीकानेर

30.6

चूरू

29.2

श्रीगंगानगर

29.7

नागौर

30.9

जालौर

32.4

सिरोही

31.6

करौली

30.3

दौसा

31.8

झुंझुनूं

27.8

 

 मौसम विभाग का अलर्ट: बढ़ेगी ठंड, कोहरा रहेगा जारी

मौसम विभाग के अनुसार, गुरुवार से अगले सप्ताह तक राजस्थान में मौसम शुष्क रहने की संभावना है। पश्चिमी विक्षोभ कमजोर पड़ने और उत्तरी हवाओं के सक्रिय होने से तापमान में तेजी से गिरावट होगी। विशेष रूप से उत्तर और पूर्वी राजस्थान  जैसे सीकर, झुंझुनूं, अलवर, चूरू और नागौर जिलों में रात के तापमान में 3 से 5 डिग्री की कमी आ सकती है। इससे सुबह और देर रात को ठंडक और कोहरा बढ़ेगा, जबकि दिन के समय हल्की गुनगुनी धूप बनी रहेगी।

 सर्दी का असर: लोगों ने निकाले गर्म कपड़े

राज्य के कई हिस्सों में सुबह-शाम के समय कोहरे की चादर देखने को मिल रही है। जयपुर, अलवर, चूरू, झुंझुनूं और सीकर में लोग सुबह गर्म चाय और अलाव के पास ठंड से राहत लेते नजर आए। ग्रामीण इलाकों में भी खेतों पर काम करने वाले किसानों ने अब गर्म कपड़े और स्वेटर पहनना शुरू कर दिया है।