रामदेवरा बाबा दर्शन को जा रहे श्रद्धालुओं का टेंपो ट्रक से टकराया, 6 की मौत, 14 घायल

16 नवंबर 2025: जोधपुर जिले में रविवार तड़के हुए भीषण सड़क हादसे ने रामदेवरा बाबा के दर्शन को जा रहे गुजरात के श्रद्धालुओं की यात्रा को दुखांत बना दिया। टेंपो ट्रैवलर और अनाज से लदे ट्रक की जोरदार टक्कर में 6 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।

रामदेवरा बाबा दर्शन को जा रहे श्रद्धालुओं का टेंपो ट्रक से टकराया, 6 की मौत, 14 घायल

जोधपुर। 16 नवंबर 2025: जोधपुर जिले में रविवार तड़के हुए भीषण सड़क हादसे ने रामदेवरा बाबा के दर्शन को जा रहे गुजरात के श्रद्धालुओं की यात्रा को दुखांत बना दिया। टेंपो ट्रैवलर और अनाज से लदे ट्रक की जोरदार टक्कर में 6 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 14 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा राष्ट्रीय राजमार्ग-जोधपुर-बालेसर खंड पर खारी बेरी गांव के पास सुबह करीब 4 बजे हुआ।

हादसे का विवरण

बालेसर थाना प्रभारी मूलसिंह भाटी ने बताया कि गुजरात के बनासकांठा और धनसुरा क्षेत्र से लगभग 20 श्रद्धालु टेंपो ट्रैवलर में सवार होकर रामदेवरा (जैसलमेर) बाबा रामदेव के दर्शन के लिए जा रहे थे। विपरीत दिशा से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने टेंपो को सामने से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि टेंपो के आगे का हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।

  • मृतक: तीन महिलाएं और तीन अन्य (कुल 6)
  • घायल: 14 (सभी को तुरंत उपचार के लिए ले जाया गया)
  • मौके पर मौत: सभी 6 की घटनास्थल पर ही मृत्यु

राहत और बचाव कार्य

हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे। एंबुलेंस और निजी वाहनों की मदद से सभी घायलों को बालेसर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) लाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद सभी घायलों को जोधपुर के एमडीएम अस्पताल रेफर कर दिया गया, जहां उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है। मृतकों के शव बालेसर अस्पताल के मुर्दाघर में रखवाए गए हैं। पोस्टमॉर्टम की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

पुलिस कार्रवाई

ट्रक चालक के खिलाफ लापरवाही और तेज रफ्तार से वाहन चलाने का मामला दर्ज। हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया, तलाश जारी। दुर्घटना के कारणों की गहन जांच की जा रही है। प्रारंभिक जांच में तेज रफ्तार और ओवरटेकिंग को मुख्य कारण माना जा रहा है।

रामदेवरा यात्रा और सड़क सुरक्षा

बाबा रामदेवरा राजस्थान का प्रमुख तीर्थस्थल है, जहां साल भर श्रद्धालु आते हैं। विशेषकर गुजरात, मध्यप्रदेश और राजस्थान से बड़ी संख्या में यात्री आते हैं। लेकिन राष्ट्रीय राजमार्गों पर बढ़ते हादसे चिंता का विषय बने हुए हैं। राज्य में चल रहे 15 दिवसीय सड़क सुरक्षा अभियान (4-18 नवंबर) के बावजूद ऐसे हादसे सवाल उठा रहे हैं। पुलिस ने अपील की है कि यात्री ओवरलोडिंग से बचें, सीट बेल्ट लगाएं और रात में सुरक्षित गति से वाहन चलाएं।