पंचायतीराज और निकाय चुनावों की तैयारी में CM भजनलाल एक्शन मोड में, आज जयपुर में तीन संभागों की बड़ी बैठकें
राजस्थान में आगामी पंचायतीराज संस्थाओं और निकाय चुनावों को देखते हुए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा पूरी तरह एक्शन मोड में आ गए हैं।
जयपुर। राजस्थान में आगामी पंचायतीराज संस्थाओं और निकाय चुनावों को देखते हुए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा पूरी तरह एक्शन मोड में आ गए हैं। पिछले कई दिनों से मुख्यमंत्री आवास पर भाजपा की संगठनात्मक बैठकों का सिलसिला लगातार जारी है और आज भी यह दौर थमने वाला नहीं है।
मुख्यमंत्री आज जयपुर, कोटा और जोधपुर संभाग की अहम बैठकें लेंगे। इन बैठकों में जमीनी स्तर का फीडबैक लिया जाएगा कि भाजपा संगठन कितनी मजबूती से काम कर रहा है, सरकार की दो साल की उपलब्धियां जनता तक कितनी पहुंची हैं, मंत्रियों का कामकाज कैसा चल रहा है और योजनाओं का प्रचार-प्रसार कितनी गति से हो रहा है।
आज का कार्यक्रम:
सुबह 10 बजे: कोटा संभाग की बैठक
दोपहर 1 बजे: जोधपुर संभाग की बैठक
दोपहर 3 बजे: जयपुर संभाग की बैठक
इन बैठकों में संबंधित मंडल अध्यक्ष, जिलाध्यक्ष और प्रदेश पदाधिकारी शामिल होंगे। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ सहित कई वरिष्ठ नेता भी मौजूद रहेंगे।
इससे पहले अजमेर, बीकानेर, भरतपुर और उदयपुर संभाग की संगठनात्मक बैठकें पूरी हो चुकी हैं। सूत्रों के अनुसार, इन बैठकों में कमजोर जिलों और मंडलों को चिह्नित कर विशेष रणनीति बनाई जा रही है ताकि 2025 के पंचायत व निकाय चुनावों में भाजपा पूरी ताकत से उतर सके।

