राजस्थान हाईकोर्ट को लगातार बम धमकियों के बाद कार्यवाहक चीफ जस्टिस की पुलिस अधिकारियों से बैठक
राजस्थान हाईकोर्ट को हाल के दिनों में लगातार बम से उड़ाने की धमकियां मिलने के बाद कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश संजीव प्रकाश शर्मा ने पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ महत्वपूर्ण बैठक की।
जयपुर। राजस्थान हाईकोर्ट को हाल के दिनों में लगातार बम से उड़ाने की धमकियां मिलने के बाद कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश संजीव प्रकाश शर्मा ने पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ महत्वपूर्ण बैठक की। यह बैठक करीब डेढ़ घंटे तक चली, जिसमें सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने और धमकियों की जांच पर चर्चा हुई। बैठक में अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (कानून-व्यवस्था) दिनेश एमएन, जयपुर पुलिस कमिश्नर सचिन मित्तल सहित कई उच्च अधिकारी मौजूद रहे।
हाईकोर्ट प्रशासन और पुलिस के बीच यह बैठक इसलिए जरूरी हो गई क्योंकि दिसंबर महीने में ही कोर्ट को कई बार ईमेल के जरिए बम धमकी मिल चुकी है। इन धमकियों के कारण कई बार कोर्ट परिसर खाली कराया गया, सुनवाई स्थगित हुई और बम निरोधक दस्ते व डॉग स्क्वाड की टीमों ने सघन तलाशी अभियान चलाया। हालांकि, हर बार जांच में धमकियां फर्जी साबित हुईं और कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली।
लगातार 4 दिन मिली धमकियां, पिछले 50 दिनों में 6 बार ईमेल
दिसंबर 2025 में राजस्थान हाईकोर्ट (जयपुर बेंच) को सोमवार से गुरुवार तक लगातार चार दिनों तक बम धमकी भरे ईमेल प्राप्त हुए।
इससे पहले अक्टूबर में भी इसी तरह की धमकियां मिली थीं।
पिछले करीब 50 दिनों में कुल 6 बार ऐसे ईमेल आए, जिनमें कोर्ट को उड़ाने की धमकी दी गई।
कुछ ईमेल में LTTE (लिबरेशन टाइगर्स ऑफ तमिल ईलम) का जिक्र भी था, जिससे जांच एजेंसियां हाई अलर्ट पर हैं।
सभी मामलों में साइबर टीम आईपी एड्रेस ट्रेस करने और धमकी देने वालों की पहचान करने में जुटी है, लेकिन अभी तक कोई बड़ा खुलासा नहीं हुआ।
ये धमकियां न्यायिक कार्यों को बाधित कर रही हैं, जिससे वकील और कोर्ट स्टाफ में असुरक्षा का माहौल है। हाईकोर्ट प्रशासन ने सुरक्षा बढ़ा दी है, जिसमें जजों के लिए अलग प्रवेश द्वार और नियमित तलाशी शामिल है। पुलिस का कहना है कि ये ज्यादातर होक्स (फर्जी) धमकियां हैं, लेकिन हर बार पूरी सतर्कता बरती जा रही है।

