मोहब्बत से मौत तक क्या है हत्याकांड के पीछे की असली कहानी
बाड़मेर शहर के रामनगर इलाके में रविवार देर रात उस समय सनसनी फैल गई, जब एक कार के अंदर महिला का शव मिला। सूचना पर बाड़मेर पुलिस अधीक्षक नरेंद्र सिंह मीणा समेत उच्च अधिकारी मौके पर पहुंचे और हालात का जायजा लिया।

बाड़मेर : शहर के रामनगर इलाके में रविवार देर रात उस समय सनसनी फैल गई, जब एक कार के अंदर महिला का शव मिला। सूचना पर बाड़मेर पुलिस अधीक्षक नरेंद्र सिंह मीणा समेत उच्च अधिकारी मौके पर पहुंचे और हालात का जायजा लिया। पुलिस की फॉरेंसिक टीम और डॉग स्क्वायड ने मौके पर जांच की और घटनास्थल को सीज कर दिया। मृतका की पहचान झुंझुनूं जिले की 38 वर्षीय शिक्षिका मुकेश कुमारी के रूप में हुई है।
जानकारी के अनुसार, मुकेश कुमारी झुंझुनूं से स्वयं कार चलाकर करीब 600 किलोमीटर दूर बाड़मेर पहुंची थीं। यहां उनकी मुलाकात फेसबुक पर बने दोस्त और प्रेमी मानाराम धूण से हुई। मानाराम मूलतः चवा गांव का निवासी है और सोशल मीडिया पर मनीष धूण नाम से सक्रिय रहता था। अक्टूबर 2024 में फेसबुक पर हुई दोस्ती धीरे-धीरे प्रेम संबंध में बदल गई।
पुलिस की शुरुआती जांच में सामने आया है कि रविवार रात मुलाकात के दौरान दोनों के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। विवाद इतना बढ़ा कि मानाराम ने गुस्से में लोहे की रॉड से वार कर दिया, जिससे महिला की मौके पर ही मौत हो गई।
मानाराम की उम्र करीब 40 साल है और उसका विवाह लगभग 20 साल पहले हुआ था। पत्नी से उसके रिश्ते लंबे समय से बिगड़े हुए हैं और वह अपनी दो बेटियों के साथ इसलिए 15 साल से अक्सर पीहर में ही रहती है। मानाराम का एक भाई भी शिक्षक है, जो वर्तमान में सरणू गांव में कार्यरत है। आरोपी शिक्षक अब तक राउमावि हनुमानसागर, गंगासरा और जसाई स्कूलों में सेवाएं दे चुका है। वहीं मृतक शिक्षिका भी पहले बाड़मेर जिले में मानाराम के पास ही किसी स्कूल में पदस्थापित थीं। हाल ही में उनका तबादला हो गया था, लेकिन निजी मुलाकातों के सिलसिले में वह बाड़मेर आती रहती थीं। मानाराम के माता-पिता सामान्य किसान परिवार है और गांव में ही रहते हैं। जबकि मानाराम लंबे समय से बाड़मेर शहर के रामनगर में रहता है।
पुलिस ने आरोपी शिक्षक मानाराम को डिटेन कर लिया है और उससे गहन पूछताछ जारी है। शुरुआती जांच में मानाराम के वैवाहिक विवाद और प्रेमिका के साथ बढ़ते तनाव को वारदात की मुख्य वजह माना जा रहा है। फिलहाल मानाराम पुलिस हिरासत में है और पुलिस हर पहलू से मामले की जांच कर रही है।
यह घटना न केवल बाड़मेर बल्कि पूरे प्रदेश में चर्चा का विषय बनी हुई है और यह सवाल खड़ा करती है कि सोशल मीडिया पर बनी दोस्तियां असल जिंदगी में कभी-कभी किस तरह खतरनाक अंजाम तक पहुंच सकती हैं।