सूरतगढ़ में राज्य स्तरीय 2 दिवसीय गणित एवं विज्ञान मेले का भव्य शुभारंभ
नवीन आदर्श विद्या मंदिर, सूरतगढ़ में पहली बार राज्य स्तरीय दो दिवसीय गणित एवं विज्ञान मेले का आयोजन किया गया, जिसका शुभारंभ उत्साह और गरिमा के साथ हुआ।
नवीन आदर्श विद्या मंदिर, सूरतगढ़ में पहली बार राज्य स्तरीय दो दिवसीय गणित एवं विज्ञान मेले का आयोजन किया गया, जिसका शुभारंभ उत्साह और गरिमा के साथ हुआ। इस मेले में राज्य भर से आए 450 विद्यार्थी एवं आचार्यगण भाग ले रहे हैं, जो अपने-अपने वैज्ञानिक मॉडलों व प्रोजेक्ट्स के माध्यम से नवाचार और रचनात्मकता का शानदार परिचय दे रहे हैं।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सूरतगढ़ विधायक डूंगरराम गेदर रहे। विद्यालय परिवार द्वारा उनका दुपट्टा एवं मोमेंटो भेंट कर आत्मीय स्वागत एवं सम्मान किया गया। डूंगरराम गेदर ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा- "ऐसे आयोजनों से छात्रों में वैज्ञानिक दृष्टिकोण विकसित होता है, साथ ही अनुसंधान एवं नवाचार की भावना को बल मिलता है।" उन्होंने सभी प्रतिभागियों और विजेताओं को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।
मेले के अंत में सभी विजेताओं को पारितोषिक और प्रत्येक प्रतिभागी को प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया जाएगा, जिससे उनका उत्साह और आत्मविश्वास और भी बढ़ेगा। इस अवसर पर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष परसराम भाटिया सहित कई गणमान्य अतिथि भी उपस्थित रहे और छात्रों की रचनात्मकता की सराहना की।

