राज्य सरकार ने 2 साल में संकल्प पत्र के 70% वादे पूरे किए, 92 हजार युवाओं को नौकरी दी

राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने रविवार को दुर्गापुरा स्थित कृषि अनुसंधान केंद्र में आयोजित भाजपा सोशल मीडिया वॉरियर्स मीट-2025 को संबोधित करते हुए सोशल मीडिया कार्यकर्ताओं को पार्टी का मजबूत स्तंभ बताया।

राज्य सरकार ने 2 साल में संकल्प पत्र के 70% वादे पूरे किए, 92 हजार युवाओं को नौकरी दी

जयपुर।। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने रविवार को दुर्गापुरा स्थित कृषि अनुसंधान केंद्र में आयोजित भाजपा सोशल मीडिया वॉरियर्स मीट-2025 को संबोधित करते हुए सोशल मीडिया कार्यकर्ताओं को पार्टी का मजबूत स्तंभ बताया। उन्होंने कहा कि सूचना क्रांति के दौर में सोशल मीडिया जनकल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुँचाने और पार्टी को मजबूत करने का सबसे सशक्त माध्यम बन गया है। सोशल मीडिया वॉरियर्स के समर्पण से ही भाजपा को विधानसभा चुनाव में प्रचंड बहुमत मिला।

मुख्यमंत्री ने कहा कि दो वर्ष के कार्यकाल में राज्य सरकार ने संकल्प पत्र के लगभग 70 प्रतिशत वादों को पूरा कर लिया है। हर विधानसभा क्षेत्र को बिना भेदभाव के 28 करोड़ रुपए दिए गए हैं। कांग्रेस सरकार के समय जहाँ पेपर लीक से युवाओं का भविष्य अंधकारमय हुआ, वहीं भाजपा सरकार में एक भी पेपर लीक नहीं हुआ। दो वर्षों में 92 हजार युवाओं को सरकारी नौकरियाँ दी गईं और इस माह 15 हजार और युवाओं को नियुक्ति पत्र मिलेंगे।

उन्होंने बताया कि राइजिंग राजस्थान समिट में 35 लाख करोड़ से अधिक के MoU हुए, जिनमें से 7 लाख करोड़ से अधिक के प्रोजेक्ट धरातल पर उतर चुके हैं। किसानों को 9 हजार रुपये सालाना सम्मान निधि, पशुपालकों को 1.5 लाख तक का गोपाल क्रेडिट कार्ड और दूध पर 5 रुपये प्रति लीटर अनुदान दिया जा रहा है। 2027 तक दिन में बिजली देने का लक्ष्य रखा गया है और अभी 22 जिलों में यह सुविधा शुरू हो चुकी है।

भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ ने कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में राजस्थान विकसित राज्य की ओर तेजी से अग्रसर है। सोशल मीडिया आज त्वरित प्रचार का सबसे प्रभावी माध्यम है और कार्यकर्ता इसे और मजबूत बनाएँ।

कार्यक्रम में प्रदेश सोशल मीडिया प्रभारी हीरेंद्र कौशिक, आईटी संयोजक अविनाश जोशी सहित सैकड़ों सोशल मीडिया कार्यकर्ता मौजूद रहे।