केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल का बीकानेर दौरा, इंडिगो उड़ान रद्द होने के मुद्दे पर दिया बयान

केंद्रीय कानून एवं न्याय राज्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने रविवार को अपने गृह जिले बीकानेर का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने कई जनसभाओं व कार्यक्रमों में शिरकत की और स्थानीय लोगों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनी।

केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल का बीकानेर दौरा, इंडिगो उड़ान रद्द होने के मुद्दे पर दिया बयान

 बीकानेर। केंद्रीय कानून एवं न्याय राज्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने रविवार को अपने गृह जिले बीकानेर का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने कई जनसभाओं व कार्यक्रमों में शिरकत की और स्थानीय लोगों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनी।

पत्रकारों से अनौपचारिक बातचीत में मंत्री मेघवाल ने देश के कई ज्वलंत मुद्दों पर खुलकर अपनी राय रखी। सबसे चर्चित रहा इंडिगो एयरलाइंस की उड़ानों के लगातार रद्द होने का मामला।

मेघवाल ने कहा, “पिछले तीन-चार दिनों से इंडिगो की कई फ्लाइट्स रद्द हो रही थीं। यह एक तकनीकी खराबी (technical glitch) के कारण हुआ था, जिसे कंपनी ने अब पूरी तरह नियंत्रित (resolved) कर लिया है। केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू इस पूरे मामले को व्यक्तिगत रूप से मॉनिटर कर रहे हैं और यात्रियों को हो रही असुविधा पर सरकार पूरी तरह संवेदनशील है।”

मंत्री ने यह भी भरोसा दिलाया कि सरकार आम जनता की हर समस्या के प्रति सजग है और विपक्ष द्वारा उठाए जा रहे मुद्दों का समय पर समाधान किया जा रहा है।

इसके अलावा उन्होंने विपक्षी दलों पर भी निशाना साधा और कहा कि कुछ नेता सिर्फ राजनीतिक फायदा लेने के लिए मुद्दों को तूल दे रहे हैं, जबकि सरकार लगातार जनहित में काम कर रही है।