जयपुर में JDA के रीजनल ऑफिस: लोगों को मिलेगी बड़ी राहत, मुख्यालय के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे

जयपुर विकास प्राधिकरण (JDA) ने शहर के बढ़ते विस्तार को देखते हुए बड़ी पहल की है। शहर के चारों ओर रीजनल ऑफिस बनाए जाएंगे।

जयपुर में JDA के रीजनल ऑफिस: लोगों को मिलेगी बड़ी राहत, मुख्यालय के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे

जयपुर। जयपुर विकास प्राधिकरण (JDA) ने शहर के बढ़ते विस्तार को देखते हुए बड़ी पहल की है। शहर के चारों ओर रीजनल ऑफिस बनाए जाएंगे, ताकि दूरदराज के इलाकों के लोगों को JDA संबंधित कार्यों के लिए मुख्यालय के चक्कर नहीं लगाने पड़ें। JDA प्रशासन ने प्रस्तावित 6 रीजनल ऑफिस में से 5 के लिए जगह चिन्हित कर ली है।

ये रीजनल ऑफिस प्रमुख राष्ट्रीय राजमार्गों के आसपास बनाए जाएंगे। चिन्हित स्थानों में शामिल हैं:

बगरू में बरी का खेड़ा

हाथोज (करधनी विस्तार योजना)

अचरोल में साइंसटेक सिटी

काठावाला (चाकसू)

आगरा रोड पर पीतांबरा योजना

सीकर रोड पर भूमि चिन्हिकरण की प्रक्रिया जारी है। हर रीजनल ऑफिस के अंतर्गत 2 से 5 जोन कार्यालय होंगे।

रीजनल ऑफिस की कमान अतिरिक्त मुख्य आयुक्त को सौंपी जाएगी, जो क्षेत्रीय अधिकारी की भूमिका निभाएंगे। इन्हें प्रशासनिक और वित्तीय अधिकार दिए जाएंगे, ताकि निर्धारित सीमा तक काम स्थानीय स्तर पर ही निपटाए जा सकें। रीजनल स्तर पर 90A, लेआउट प्लान अनुमोदन, बिल्डिंग प्लान अप्रूवल सहित अन्य महत्वपूर्ण कार्यों के अधिकार प्रस्तावित हैं।

यह कदम JDA के क्षेत्रफल में हालिया विस्तार के बाद उठाया गया है, जिससे लोगों को स्थानीय स्तर पर ही सुविधाएं मिल सकेंगी।