चूरू में बड़ी कार्रवाई, एक ही नंबर से चल रहीं दो बसें पकड़ीं, 11 लाख का जुर्माना

सड़क सुरक्षा को लेकर चूरू जिले में परिवहन विभाग की ओर से चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत बड़ी कार्रवाई सामने आई है। उप निरीक्षक रॉबिन सिंह की अगुवाई में विभागीय टीम ने सरदारशहर के मदीना कॉलोनी के पास दो बसों को पकड़ा जो एक ही नंबर से चल रही थीं।

चूरू में बड़ी कार्रवाई, एक ही नंबर से चल रहीं दो बसें पकड़ीं, 11 लाख का जुर्माना

चूरू। सड़क सुरक्षा को लेकर चूरू जिले में परिवहन विभाग की ओर से चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत बड़ी कार्रवाई सामने आई है। उप निरीक्षक रॉबिन सिंह की अगुवाई में विभागीय टीम ने सरदारशहर के मदीना कॉलोनी के पास दो बसों को पकड़ा जो एक ही नंबर से चल रही थीं। यह कार्रवाई नियमों की अनदेखी करने वाले बस मालिकों के लिए बड़ा सबक साबित हुई है।

बसों में नहीं थे वैध कागजात

जांच में पता चला कि पकड़ी गई दोनों बसों के पास फिटनेस सर्टिफिकेट, इंश्योरेंस और परमिट जैसी जरूरी दस्तावेज नहीं थे। इतना ही नहीं, बसों पर टैक्स का बड़ा बकाया भी था।
एक बस निजी स्कूलों में बच्चों को ढोने के लिए उपयोग की जा रही थी, जबकि दूसरी बस का चेसिस नंबर अलग पाया गया और उसकी आरसी तीन साल पहले सरेंडर हो चुकी थी। बस मालिक ने धोखाधड़ी करते हुए नंबर प्लेट पर दूसरी प्लेट चिपका रखी थी।

11 लाख रुपये का जुर्माना, दोनों बसें सीज

उप निरीक्षक रॉबिन सिंह ने मौके पर ही दोनों बसों को सीज कर दिया और कुल 11 लाख रुपये का जुर्माना लगाया। बताया गया कि यह राशि बकाया टैक्स के बराबर थी। बस मालिक को नोटिस जारी किया गया है और चेसिस नंबर की गहराई से जांच की जा रही है।
यदि बस चोरी की या कबाड़ से खरीदी गई साबित होती है, तो मालिक के खिलाफ फ्रॉड का मामला दर्ज किया जाएगा।

जिले में पांचवीं बड़ी कार्रवाई

यह चूरू जिले में एक ही नंबर की दो बसें पकड़े जाने का पांचवां मामला है। सभी सफल कार्रवाइयों का श्रेय उप निरीक्षक रॉबिन सिंह को जाता है।
उन्होंने कहा कि, “ऐसी गड़बड़ियां सड़क हादसों को न्योता देती हैं, इसलिए सख्ती जरूरी है। परिवहन विभाग अब धोखेबाज बस मालिकों पर कड़ी नजर रखे हुए है। नियम तोड़ने वालों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा।”