मुकुंदरा टाइगर रिजर्व की खूंखार बाघिन 'कनकटी' T-84 ने फिर मचाई दहशत, NH-52 पर आते ही गांवों में हड़कंप
मुकुंदरा हिल्स टाइगर रिजर्व की कुख्यात बाघिन 'कनकटी' उर्फ T-84 एक बार फिर सुर्खियों में है। बुधवार सुबह भटवाड़ा गांव के पास नेशनल हाईवे-52 को पार करते हुए बाघिन को देखे जाने के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल है।
कोटा। मुकुंदरा हिल्स टाइगर रिजर्व की कुख्यात बाघिन 'कनकटी' उर्फ T-84 एक बार फिर सुर्खियों में है। बुधवार सुबह भटवाड़ा गांव के पास नेशनल हाईवे-52 को पार करते हुए बाघिन को देखे जाने के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल है।
वन विभाग के अनुसार, बाघिन कनकटी अब मुकुंदरा में फ्री रेंज में घूम रही है और उसके मूवमेंट एरिया में पांच गांव आते हैं। ग्रामीणों में खौफ इस बात का भी है कि रणथंभौर टाइगर रिजर्व में रहते यह बाघिन दो मानव हमले कर चुकी है – एक 7 साल के मासूम बच्चे और एक वन रेंजर को अपना शिकार बनाया था। इसके बाद 2018 में इसे मुकुंदरा शिफ्ट किया गया था।
आज सुबह जैसे ही बाघिन सड़क पर नजर आई, वन विभाग ने तत्काल अलर्ट जारी कर दिया। दरा गांव को पूरी तरह बंद रखा गया है और लोगों से घरों में रहने व सतर्क रहने की अपील की गई है। ट्रैकिंग टीम और पिंजरा लगाने वाली टीम मौके पर तैनात कर दी गई है।
वन अधिकारियों का कहना है कि बाघिन का स्वभाव आक्रामक है और वह मानव बस्तियों के करीब आ रही है, इसलिए अतिरिक्त सावधानी बरती जा रही है।

