दौसा-बांदीकुई नगर विकास न्यास ने शुरू की भू-उपयोग परिवर्तन की ऑनलाइन अनुज्ञा, पहला ऑर्डर पेट्रोल पंप के लिए जारी
बांदीकुई नगर विकास न्यास ने बड़ा कदम उठाते हुए भू-उपयोग परिवर्तन की अनुज्ञा जारी करना शुरू कर दिया है। बुधवार को न्यास ने पहली अनुज्ञा जारी कर इस प्रक्रिया की विधिवत शुरुआत की।
दौसा। बांदीकुई नगर विकास न्यास ने बड़ा कदम उठाते हुए भू-उपयोग परिवर्तन की अनुज्ञा जारी करना शुरू कर दिया है। बुधवार को न्यास ने पहली अनुज्ञा जारी कर इस प्रक्रिया की विधिवत शुरुआत की।
न्यास सचिव मूलचंद लूनिया ने बताया कि प्रदीप रावत पुत्र बाबूलाल गुप्ता ने न्यास की ऑनलाइन पोर्टल पर आवेदन किया था, जिसमें उन्होंने कृषि भूमि को वाणिज्यिक उपयोग (पेट्रोल पंप) में बदलने की अनुमति मांगी थी। न्यास ने राजस्थान भू-राजस्व (संशोधन) अधिनियम 1956 की धारा 90-A के तहत पूरी तरह डिजिटल प्रक्रिया से जांच कर अनुज्ञा जारी कर दी।
गौरतलब है कि पहले यह अधिकार केवल राजस्व विभाग के पास था, लेकिन अब शहरी क्षेत्रों में यह शक्ति नगर विकास न्यास को दे दी गई है। इससे प्रक्रिया में पारदर्शिता और तेजी आएगी।
न्यास तेजी से शहरी विकास के काम भी कर रहा है। हाल ही में राजस्व ग्राम खेड़ली-सुरजपुरा में बहुउद्देशीय आवासीय योजना के लिए अधिसूचना जारी की गई है और बांदीकुई में भी जल्द ही ऐसी ही योजना शुरू होने वाली है।

