राजस्थान पुलिस अकादमी देश की पहली राज्य पुलिस अकादमी बनी, जिसे केंद्र के CBC ने ‘उत्कृष्ट संस्थान’ का दर्जा मिला

राजस्थान पुलिस अकादमी (RPA) ने भारतीय पुलिस प्रशिक्षण के इतिहास में स्वर्णिम अध्याय जोड़ दिया है। भारत सरकार के क्षमता विकास आयोग (Capacity Building Commission - CBC) ने RPA को आधिकारिक रूप से “उत्कृष्ट संस्थान” (Outstanding Institution) का प्रतिष्ठित दर्जा प्रदान किया है।

राजस्थान पुलिस अकादमी देश की पहली राज्य पुलिस अकादमी बनी, जिसे केंद्र के CBC ने ‘उत्कृष्ट संस्थान’ का दर्जा मिला

जयपुर। राजस्थान पुलिस अकादमी (RPA) ने भारतीय पुलिस प्रशिक्षण के इतिहास में स्वर्णिम अध्याय जोड़ दिया है। भारत सरकार के क्षमता विकास आयोग (CBC) ने RPA को आधिकारिक रूप से “उत्कृष्ट संस्थान” (Outstanding Institution) का प्रतिष्ठित दर्जा प्रदान किया है। यह सम्मान देश के किसी भी राज्य स्तरीय पुलिस प्रशिक्षण संस्थान को पहली बार मिला है। इसके साथ ही RPA ने पूरे देश के शीर्ष 5 सर्वश्रेष्ठ प्रशिक्षण संस्थानों में स्थान बना लिया है।

पुलिस महानिदेशक (DGP) राजीव कुमार शर्मा ने इसे “उत्कृष्टता का नया मानक” बताते हुए पूरी अकादमी को बधाई दी। महानिदेशक प्रशिक्षण अनिल पालीवाल ने कहा कि RPA ने पूरे देश के सामने एक मिसाल कायम की है और यह उपलब्धि भविष्य में भी नवाचार व गुणवत्ता के लिए प्रेरणा बनेगी।

CBC ने 8 प्रमुख स्तंभों के अंतर्गत कुल 43 कड़े मानकों पर RPA का मूल्यांकन किया था। इनमें प्रशिक्षण आवश्यकता विश्लेषण, संकाय विकास, तकनीकी एकीकरण, प्रशिक्षुओं को सहायता और संस्थागत प्रशासन जैसे पैरामीटर शामिल थे। 9-10 दिसंबर को आयोग की टीम ने अकादमी का गहन निरीक्षण किया और सभी मानकों पर पूरी तरह संतुष्ट होने के बाद ही यह प्रमाण-पत्र प्रदान किया।

निदेशक RPA संजीब नार्जारी और अतिरिक्त निदेशक शंकरदत्त शर्मा के नेतृत्व में गठित विशेष टीम ने दस्तावेजीकरण व तैयारी का कार्य बखूबी पूरा किया। गौरतलब है कि RPA इससे पहले भी तीन बार “देश की सर्वश्रेष्ठ पुलिस अकादमी” का खिताब जीत चुकी है।