15 दिनों से तुर्की में खड़ा है स्पेशल ट्रेन का रैक
रीवा | कोरोना संक्रमण काल के चलते रीवा से मेडिकल हब नागपुर के बीच बुधवार को चलने वाली साप्ताहिक गाड़ी का संचालन नियमित नहीं हो सका है। वहीं एक पखवाड़ा पहले रीवा से इतवारी के बीच नियमित चलने वाली ट्रेन की घोषणा तकनीकी कारणों से संचालित नहीं हो पा रही है। स्पेशल ट्रेन का रैक 25 जनवरी से रीवा रेलवे स्टेशन के समीपी तुर्की स्टेशन में पहुंच चुका है।
इस संबंध में पश्चिम-मध्य रेलवे के आला अधिकारियों द्वारा लगातार व्यवस्था बनाए जाने के संबंध में मंत्रणा किए जाने के बाद भी गाड़ी के संचालन को लेकर सहमति नहीं बन पा रही है। यहां गौर करने वाली बात यह भी है कि उक्त ट्रेन के संचालन शुरू हो जाने से विंध्य क्षेत्र के यात्रियों के लिए छत्तीसगढ़ की ओर यात्रा करने के लिए एक अतिरिक्त विकल्प मिल जाएगा।
रेल मंत्रालय द्वारा 31 दिसम्बर 2020 को उक्त ट्रेन को चलाने के संबंध में निर्देश जारी किया था। जिसके तहत रीवा इतवारी एक्सप्रेस की समय सारिणी व ट्रेन का नम्बर जारी कर दिया गया था। जिसके मुताबिक गाड़ी संख्या 51703-51708 रीवा-इतवारी के बीच नई ब्राडगेज लाइन से नियमित रूप से दौड़ेगी। विभाग द्वारा जारी नंबर चूंकि नियमित ट्रेन का है जबकि वर्तमान समय पर जितनी भी गाड़ियां चलाई जा रही हैं वह सभी जीरो से शुरू हैं। ऐसे में ट्रेन के व्यवस्थित संचालन पर नंबर को लेकर भी संशय बना हुआ है। गौरतलब है कि नई ट्रेन रीवा से होकर सतना के रास्ते जबलपुर, नैनपुर, गोंदिया से होकर नागपुर के समीपी इतवारी स्टेशन पहुंचेगी।
जानकारी के अनुसार एक्सप्रेस ट्रेन रीवा से प्रतिदिन शाम 5.30 बजे चलकर 9.40 बजे जबलपुर, 5.15 बजे गोदिया व अगले दिन सुबह 7.25 बजे इतवारी (नागपुर) स्टेशन पहुंचेगी। जबकि उसी दिन शाम 6.30 बजे इतवारी से चलकर 9.05 बजे गोदिया, 11.40 बजे नैनपुर, अलसुबह 4 बजे जबलपुर से होते हुए विभिन्न स्टेशनों से गुजरकर सुबह 8.30 बजे रीवा पहुंचेगी।
तकनीकी व्यवधान का नहीं हुआ समाधान
रेलवे सूत्रों की मानें तो नई स्पेशल का रैक तुर्की में खड़ा है। रीवा रेलवे स्टेशन में उक्त ट्रेन के मरम्मत एवं धुलाई आदि के लिए व्यवस्था पर्याप्त न हो पाने की वजह से उक्त ट्रेन को तुर्की में ही खड़ा कराया गया है। तकनीकी व्यवधान को दूर करने के लिए रीवा रेलवे स्टेशन के अधिकारियों के साथ पमरे के अधिकारियों द्वारा लगातार संवाद किया जा रहा है। जैसे ही इस संबंध में व्यवस्था पूरी हो जाएगी, उसी समय ट्रेन की रवानगी शुरू कर दी जाएगी। हालांकि इस बात की चर्चा जोरों पर थी कि फरवरी माह के शुरुआत में ही यह ट्रेन नियमित रूप से दौड़ने लगेगी लेकिन तकनीकी खामियां बरकरार रहने की वजह से इसके संचालन पर फिलहाल स्थिति स्पष्ट नहीं हो पाई है।