हवामहल के सामने सड़क का गड्ढा बना ‘सेल्फी प्वाइंट’, पर्यटक जान जोखिम में डालकर खिंचा रहे फोटो, वायरल तस्वीरों से मचा बवाल
पिंक सिटी की शान कहे जाने वाले हवामहल के ठीक सामने सड़क पर बना विशाल गड्ढा इन दिनों सोशल मीडिया का सबसे बड़ा ट्रेंड बन गया है। हैरानी की बात यह है कि यह गड्ढा दुर्घटना का कारण बनने की बजाय पर्यटकों के लिए “खतरनाक सेल्फी प्वाइंट” बन गया है।
जयपुर। पिंक सिटी की शान कहे जाने वाले हवामहल के ठीक सामने सड़क पर बना विशाल गड्ढा इन दिनों सोशल मीडिया का सबसे बड़ा ट्रेंड बन गया है। हैरानी की बात यह है कि यह गड्ढा दुर्घटना का कारण बनने की बजाय पर्यटकों के लिए “खतरनाक सेल्फी प्वाइंट” बन गया है। देशी-विदेशी सैलानी सुरक्षा की परवाह किए बिना गड्ढे में उतरकर फोटो खिंचवा रहे हैं और ये तस्वीरें तेजी से वायरल हो रही हैं।
निगम की अनदेखी, शहर की छवि पर बट्टा
स्थानीय लोगों और दुकानदारों का कहना है कि यह गड्ढा पिछले कई महीनों से है और इसकी शिकायत जयपुर नगर निगम (Heritage) को बार-बार की जा चुकी है, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। हवामहल के सामने होने के कारण रोजाना हजारों पर्यटक यहां से गुजरते हैं। अब यह गड्ढा न सिर्फ वाहनों के लिए खतरा बन रहा है बल्कि राजस्थान टूरिज्म की वैश्विक छवि को भी भारी नुकसान पहुंचा रहा है।
हाल ही में जल महल के सामने जमा कचरे की तस्वीरें एक जर्मन पर्यटक ने सोशल मीडिया पर पोस्ट की थीं, जिसके बाद पूरी दुनिया में जयपुर की किरकिरी हुई थी। अब हवामहल वाला गड्ढा उसी दिशा में एक और काला अध्याय लिख रहा है।
गाइड ने गड्ढे में उतरकर ली सेल्फी, प्रशासन को भेजी तस्वीरें
शहर की इस बदहाली से क्षुब्ध जयपुर टूरिस्ट गाइड्स एसोसिएशन के अध्यक्ष मदन सिंह ने अनोखा विरोध जताया। उन्होंने एक जर्मन पर्यटक के साथ खुद गड्ढे में उतरकर सेल्फी ली और ये तस्वीरें मुख्यमंत्री कार्यालय, पर्यटन मंत्री, जयपुर नगर निगम आयुक्त और जिला कलेक्टर को टैग करते हुए सोशल मीडिया पर पोस्ट कीं।
मदन सिंह ने कहा, “यह शर्मनाक है कि विश्व प्रसिद्ध हवामहल के सामने महीनों से गड्ढा पड़ा है। पर्यटक मजाक उड़ा रहे हैं और हम कुछ नहीं कर पा रहे। अगर यही हाल रहा तो जल्द ही अंतरराष्ट्रीय मीडिया में जयपुर ‘पॉटहोल सिटी’ के नाम से मशहूर हो जाएगा।”
नगर निगम का बयान, “24 घंटे में भर दिया जाएगा गड्ढा”
वायरल तस्वीरों के बाद जयपुर नगर निगम (हैरिटेज) हरकत में आया है। निगम के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि मामला संज्ञान में आ गया है और संबंधित ठेकेदार को तुरंत गड्ढा भरने के निर्देश दे दिए गए हैं। अधिकारी ने दावा किया कि 24 से 48 घंटे के अंदर गड्ढे को पूरी तरह भर दिया जाएगा।
सोशल मीडिया पर मीम्स और गुस्सा
- “Welcome to Jaipur – Where Potholes are the new Tourist Attraction!”
- “हवामहल देखने आए थे, गड्ढा देखकर खुश हो गए”
- “पिंक सिटी नहीं, पॉटहोल सिटी”
ऐसे कैप्शन के साथ सैकड़ों मीम्स और पोस्ट वायरल हो रहे हैं।
पर्यटन कारोबारी और होटल व्यवसायियों ने भी चिंता जताई है कि अगर ऐसी तस्वीरें लगातार वायरल होती रहीं तो विदेशी टूर पैकेज में जयपुर को “Skip” करने की सलाह दी जाने लगेगी।

