राजस्थान ने SIR-2026 में बनाया रिकॉर्ड, 44% वोटर्स तक पहुंचे BLO, 2.37 करोड़ दस्तावेज डिजिटल हुए
राजस्थान ने मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (Special Intensive Revision - SIR) 2026 अभियान में देश में सबसे बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए नया कीर्तिमान स्थापित किया है। मात्र 16 दिनों में ही प्रदेश के बूथ लेवल ऑफिसर्स (BLO) 44 प्रतिशत मतदाताओं तक पहुंच चुके हैं।
जयपुर। राजस्थान ने मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (Special Intensive Revision - SIR) 2026 अभियान में देश में सबसे बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए नया कीर्तिमान स्थापित किया है। मात्र 16 दिनों में ही प्रदेश के बूथ लेवल ऑफिसर्स (BLO) 44 प्रतिशत मतदाताओं तक पहुंच चुके हैं और 2 करोड़ 37 लाख से अधिक फॉर्म ECINET प्लेटफॉर्म पर सफलतापूर्वक अपलोड कर दिए गए हैं। यह आंकड़ा देश के किसी भी राज्य से सबसे ज्यादा है।
बाड़मेर जिला अव्वल, 58% डिजिटाइजेशन पूरा
कठिन रेगिस्तानी भौगोलिक परिस्थितियों और विशाल क्षेत्रफल के बावजूद बाड़मेर जिला 58 प्रतिशत डिजिटाइजेशन के साथ प्रदेश में पहले स्थान पर है। बाड़मेर विधानसभा क्षेत्र ने तो 64 प्रतिशत तक काम पूरा कर रिकॉर्ड कायम किया है।
- प्रतिशत से अधिक डिजिटाइजेशन पूरा करने वाले अन्य जिले सलूंबर, सवाई माधोपुर, धौलपुर, फलोदी (जोधपुर), झालावाड़, भरतपुर
60% से ज्यादा डिजिटाइजेशन वाले टॉप विधानसभा क्षेत्र
बाड़मेर (64%), रायसिंहनगर, बाड़ी, वैर
78 BLO 100% काम पूरा करने पर होंगे सम्मानित
मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवीन महाजन ने बताया कि 19 नवंबर तक अपना कार्य शत-प्रतिशत पूरा करने वाले 78 बूथ लेवल अधिकारियों को गुरुवार को जिला निर्वाचन अधिकारियों द्वारा सम्मानित किया जाएगा। यह सम्मान BLO की मेहनत, निष्ठा और समर्पण का प्रतीक होगा।
मतदाताओं के लिए नई सुविधा शुरू
भारत निर्वाचन आयोग ने मतदाता सूची को और अधिक पारदर्शी बनाने के लिए voters.eci.gov.in पोर्टल पर नई सर्च सुविधा शुरू की है। अब मतदाता पिछले SIR की मतदाता सूची में अपना नाम या रिश्तेदार के नाम के आधार पर आसानी से खोज सकते हैं। इससे BLO और मतदाताओं दोनों के लिए मैपिंग प्रक्रिया काफी सरल हो गई है। राजस्थान का यह प्रदर्शन न केवल प्रशासनिक कुशलता को दर्शाता है बल्कि लोकतंत्र को मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

