सीएम भजनलाल शर्मा करेंगे AI पॉलिसी लॉन्च, राजस्थान में पहली बार टाई ग्लोबल समिट का आयोजन
राजस्थान अब टेक्नोलॉजी और इनोवेशन के क्षेत्र में नया इतिहास रचने जा रहा है। 4 से 6 जनवरी 2025 तक जयपुर के सीतापुरा स्थित JECC में पहली बार ‘राजस्थान डिजिफेस्ट – टाई ग्लोबल समिट’ का आयोजन होगा।
जयपुर। राजस्थान अब टेक्नोलॉजी और इनोवेशन के क्षेत्र में नया इतिहास रचने जा रहा है। 4 से 6 जनवरी 2025 तक जयपुर के सीतापुरा स्थित JECC में पहली बार ‘राजस्थान डिजिफेस्ट – टाई ग्लोबल समिट’ का आयोजन होगा। इस तीन दिवसीय भव्य आयोजन का उद्देश्य राजस्थान को तकनीक, उद्यमिता और निवेश के क्षेत्र में अग्रणी राज्य के रूप में स्थापित करना है।
सीएम भजनलाल शर्मा करेंगे ‘राजस्थान AI पॉलिसी’ लॉन्च
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा इस समिट के दौरान राज्य की पहली ‘राजस्थान Artificial Intelligence Policy लॉन्च करेंगे। इस नीति का लक्ष्य है कि राज्य में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, टेक्नोलॉजी आधारित नवाचार और स्टार्टअप इकोसिस्टम को बढ़ावा देना। सीएम शर्मा ने कहा कि यह समिट प्रदेश के स्टार्टअप्स और इनोवेटर्स को वैश्विक मंच प्रदान करेगी और उन्हें निवेश तथा साझेदारी के नए अवसर देगी। उन्होंने दुनियाभर के उद्यमियों, निवेशकों और टेक्नोक्रेट्स को जयपुर आने का आमंत्रण भी दिया है।

तीन दिन का इनोवेशन महाकुंभ
यह पहला मौका है जब टाई ग्लोबल समिट का आयोजन किसी टियर-2 शहर में हो रहा है। जयपुर इस ऐतिहासिक आयोजन का मेजबान बनने जा रहा है।
समिट में शामिल होंगे
- 30 देशों से आए 200 से अधिक स्टार्टअप्स
- 10,000+ उद्योगपति और उद्यमी
- 500 से अधिक निवेशक
- 100+ वैश्विक वक्ता तीन दिन चलने वाले इस आयोजन में स्टार्टअप्स को 200 करोड़ रुपये से अधिक की फंडिंग मिलने की संभावना जताई गई है।
डिजिफेस्ट में होंगे कई आकर्षक कार्यक्रम
इस ग्लोबल समिट के साथ-साथ कई अन्य बड़े इवेंट्स भी होंगे, जिनमें शामिल हैं
- जयपुर ग्लोबल इन्वेस्टर्स मीट
- टाई वुमन ग्लोबल सेमीफाइनल
- टाई यू फाइनल (TiE U Finals)
- गेमिंग हैकाथॉन
- फिल्म फेस्टिवल
इन आयोजनों के ज़रिए राज्य सरकार स्टार्टअप्स, एंटरप्रेन्योर्स और युवाओं को वैश्विक स्तर पर कनेक्ट करने का अवसर दे रही है।
राजस्थान बनेगा इनोवेशन का हब
समिट से राजस्थान को नई तकनीकी पहचान मिलने की उम्मीद है। विशेषज्ञों का कहना है कि इससे न केवल स्टार्टअप्स को निवेश मिलेगा, बल्कि राज्य में रोज़गार और उद्यमिता के नए अवसर भी पैदा होंगे।

