करणी सेना का लॉरेंस बिश्नोई पर तीखा प्रहार, 'एनकाउंटर करने वाले को नगद इनाम दूंगा'

राजस्थान की क्षेत्रीय करणी सेना ने गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और उसके गैंग के खिलाफ एक बार फिर आक्रामक रुख अपनाया है। संगठन के संस्थापक डॉ. राज शेखावत ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि लॉरेंस बिश्नोई का एनकाउंटर करने वाले पुलिसकर्मी को वे नगद इनाम देंगे।

करणी सेना का लॉरेंस बिश्नोई पर तीखा प्रहार, 'एनकाउंटर करने वाले को नगद इनाम दूंगा'

जयपुरराजस्थान की क्षेत्रीय करणी सेना ने गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और उसके गैंग के खिलाफ एक बार फिर आक्रामक रुख अपनाया है। संगठन के संस्थापक डॉ. राज शेखावत ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि लॉरेंस बिश्नोई का एनकाउंटर करने वाले पुलिसकर्मी को वे नगद इनाम देंगे। उन्होंने केंद्र सरकार से अपील की कि लॉरेंस गैंग को आतंकवादी संगठन घोषित किया जाए। शेखावत ने लॉरेंस को "धर्म योद्धा" बताने वालों पर कटाक्ष कसा और कहा कि अपराधी को युवाओं का आइकॉन बनाने की कोशिशें नाकाम होंगी। यह बयान सुखदेव सिंह गोगामेड़ी हत्याकांड से जुड़े पुराने विवाद को फिर से हवा दे रहा है।

एनकाउंटर पर पुरस्कार की घोषणा

क्षेत्रीय करणी सेना के संस्थापक डॉ. राज शेखावत ने कहा, "जो भी लॉरेंस बिश्नोई का एनकाउंटर करेगा, मैं उसे नगद इनाम दूंगा। सरकार को लॉरेंस गैंग को आतंकवादी संगठन घोषित कर देना चाहिए।" उन्होंने जोर देकर कहा कि वे अपने इस बयान पर आज भी कायम हैं। शेखावत ने गुजरात से जारी एक वीडियो में यह ऐलान किया था, जिसमें उन्होंने लॉरेंस के एनकाउंटर करने वाले पुलिसकर्मी को 1 करोड़ 11 लाख 11 हजार 111 रुपये का पुरस्कार देने का वादा किया था। साथ ही, संगठन ने उस पुलिसकर्मी के परिवार की सुरक्षा की जिम्मेदारी भी लेने का भरोसा दिलाया।

शेखावत ने कहा, "आज भी वे अपने बयान पर कायम हैं।" सरकार को इस संगठन को आंतकी घोषित कर देना चाहिए कई देश इसे आंतकी घोषित कर भी चुके हैं।

'लॉरेंस कोई धर्म योद्धा नहीं, अपराधी है'

शेखावत ने लॉरेंस बिश्नोई को "धर्म योद्धा" बताने वालों पर सीधी चोट की। उन्होंने कहा, "लॉरेंस बिश्नोई कोई धर्म योद्धा नहीं है। हत्या, फिरौती और नशे का व्यापार करता है, तो धर्म योद्धा कैसे हो गया? उसे कोई धर्म के नाम पर बड़ा बताता है तो हमें कोई आपत्ति नहीं है। लेकिन उसने मेरे मुखिया (सुखदेव सिंह गोगामेड़ी) को घर में घुसकर मार दिया। घर का मुखिया मरा है तो क्षत्रिय समाज कैसे बर्दाश्त करेगा? उसको जवाब दिया जाएगा।"

गोगामेड़ी हत्याकांड (दिसंबर 2023) में लॉरेंस गैंग का नाम प्रमुखता से सामने आया था। शेखावत ने इसे "सामूहिक चोट" बताते हुए कहा कि यह न सिर्फ व्यक्तिगत हानि है, बल्कि पूरे क्षत्रिय समाज की आस्था पर प्रहार है। उन्होंने मुस्लिम समुदाय को "अपना भाई" बताते हुए साफ किया कि उनका मुद्दा धर्म से नहीं, अपराध से जुड़ा है।

'भगत सिंह, महाराणा प्रताप ही असली आइकॉन'

शेखावत ने लॉरेंस गैंग की अपराधिक गतिविधियों पर युवाओं के प्रभाव को लेकर चिंता जताई। उन्होंने कहा, "अपराधिक गतिविधियों में संलिप्त युवा उसे इंफ्लूएंसर मानता है। बाकी इस देश का युवा शहीद भगत सिंह को मानता है। महाराणा प्रताप और छत्रपति शिवाजी को मानता है, जो नशे के व्यापार में संलिप्त है, उसे युवा कैसे इंफ्लूएंसर मानेगा?"

उन्होंने सवाल उठाया कि जब विदेशों (जैसे कनाडा, अमेरिका) में लॉरेंस गैंग को आतंकवादी घोषित कर दिया गया है, तो भारत में ऐसा क्यों नहीं हो रहा? "यह बहुत बड़ा प्रश्न है।" शेखावत ने कहा कि गैंग विदेश से नशे का कारोबार चला रहा है, फिरौती वसूल रहा है और प्रभावशाली लोगों पर हमले करवा रहा है।

व्यापारियों की पीड़ा: 'फिरौती से डरा हुआ समाज'

शेखावत ने व्यापार समुदाय की दशा पर गहरा दर्द जताया। "इस देश का व्यापारी बहुत दुखी है। व्यापारी से ये लोग आज भी फिरौती मांगते हैं। व्यापारी इस देश की अर्थव्यवस्था को मजबूत बनाता है। वो आज भयभीत है। ऐसे लोगों का इस देश में ही नहीं, दुनिया में होना बहुत दुख की बात है।"

उन्होंने लॉरेंस गैंग से धमकी या फिरौती की शिकायतों के लिए एक हेल्पलाइन नंबर जारी किया है। करणी सेना पीड़ितों को सुरक्षा और सहायता का आश्वासन दे रही है। शेखावत ने कहा, "इन लोगों ने मेरे मुखिया को मारा है। क्षत्रिय समाज को सरकार से आग्रह करना होगा कि इस गैंग को खत्म करो या फिर आपको वोट की चोट क्षत्रिय समाज देगा। एक बार क्षत्रिय समाज बोलकर देख ले।"