हनीमून की जगह जेल पहुंचा नवविवाहित जोड़ा, कार से बरामद हुई 984 ग्राम अफीम

शादी के बाद हनीमून पर जाना तो आम बात है, लेकिन राजस्थान के चूरू में एक ऐसा सनसनीखेज मामला सामने आया है, जिसमें नवविवाहित जोड़ा हनीमून मनाने की बजाय सीधे जेल पहुंच गया। पंजाब के भटिंडा निवासी 30 वर्षीय बादल सिंह और उसकी 25 वर्षीय पत्नी तरसेम कौर ने महज दो महीने पहले प्रेम विवाह किया था।

हनीमून की जगह जेल पहुंचा नवविवाहित जोड़ा, कार से बरामद हुई 984 ग्राम अफीम

चूरू। शादी के बाद हनीमून पर जाना तो आम बात है, लेकिन राजस्थान के चूरू में एक ऐसा सनसनीखेज मामला सामने आया है, जिसमें नवविवाहित जोड़ा हनीमून मनाने की बजाय सीधे जेल पहुंच गया। पंजाब के भटिंडा निवासी 30 वर्षीय बादल सिंह और उसकी 25 वर्षीय पत्नी तरसेम कौर ने महज दो महीने पहले प्रेम विवाह किया था। मेहंदी अभी हाथों से पूरी तरह नहीं उतरी थी कि चूरू पुलिस ने दोनों को 984 ग्राम अवैध अफीम के साथ धर दबोचा।

एनएच-52 पर नाकाबंदी, लग्जरी कार से बरामद हुई अफीम

बुधवार देर रात चूरू की डिस्ट्रिक्ट स्पेशल टीम (DST) और सदर थाना पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए एनएच-52 पर नाकाबंदी की थी। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर पूरे जिले में नशे की तस्करी रोकने के लिए विशेष अभियान चल रहा है। इसी दौरान DST को मिली गुप्त सूचना पर एक पंजाब नंबर की लग्जरी कार को रोका गया।

कार चला रहा बादल सिंह पुलिस को संदेहास्पद लगा। पूछताछ में वह उलझता दिखा, जिसके बाद पुलिस ने गहन तलाशी ली। कार के सीक्रेट चैंबर से 984 ग्राम उच्च क्वालिटी की अवैध अफीम बरामद हुई, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 2 लाख रुपये आंकी गई है।

मध्य प्रदेश से पंजाब ले जा रहे थे अफीम

सदर थानाधिकारी मोटाराम बिश्नोई ने बताया कि प्रारंभिक पूछताछ में खुलासा हुआ है कि यह अफीम मध्य प्रदेश के कोटा-मंदसौर क्षेत्र से लाई गई थी और इसे पंजाब में ऊंचे दामों पर खपाने की योजना थी। बादल सिंह पेशे से ड्राइवर है और लग्जरी कार उसकी ही बताई जा रही है। पुलिस को शक है कि यह नवविवाहित दंपति किसी बड़े इंटर-स्टेट ड्रग तस्करी नेटवर्क का हिस्सा हो सकता है।

पुलिस ने दोनों के खिलाफ NDPS एक्ट की विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। कार को जब्त कर लिया गया है तथा दोनों को गुरुवार को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।

जांच में जुटी पुलिस: बड़े नेटवर्क का शक

  • क्या यह जोड़ा सिर्फ कुरियर था या मास्टरमाइंड?
  • मध्य प्रदेश और पंजाब के किन सप्लायर्स से जुड़े हैं?
  • पहले भी इस रूट पर तस्करी कर चुके हैं या पहली बार?

इन सवालों के जवाब तलाशने के लिए पुलिस ने स्पेशल टीम गठित कर दी है। दोनों के मोबाइल फोन और बैंक खातों की भी जांच की जा रही है।

चूरू जिले में पिछले एक महीने में यह तीसरी बड़ी अफीम बरामदगी है। पुलिस का दावा है कि नशे के सौदागरों पर लगाम कसने के लिए अभियान और तेज किया जाएगा।