SIR प्रक्रिया पर कांग्रेस हमलावर, 10 लोगों की मौत, BLO पर दबाव-डर-धमकी, आखिर BJP को वोटर लिस्ट की इतनी जल्दी क्यों?

राजस्थान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने भजनलाल सरकार पर अब तक का सबसे तीखा और गंभीर हमला बोला है। SIR प्रक्रिया को लेकर उन्होंने सरकार को पूरी तरह कठघरे में खड़ा कर दिया और पूछा “देश में अब तक 10 लोग SIR के दबाव में जान गंवा चुके हैं।

SIR प्रक्रिया पर कांग्रेस हमलावर, 10 लोगों की मौत, BLO पर दबाव-डर-धमकी, आखिर BJP को वोटर लिस्ट की इतनी जल्दी क्यों?

जयपुर। राजस्थान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने भजनलाल सरकार पर अब तक का सबसे तीखा और गंभीर हमला बोला है। SIR प्रक्रिया को लेकर उन्होंने सरकार को पूरी तरह कठघरे में खड़ा कर दिया और पूछा देश में अब तक 10 लोग SIR के दबाव में जान गंवा चुके हैं। राजस्थान में हालात सबसे खराब हैं। आखिर BJP को वोटर लिस्ट की इतनी जल्दी क्यों है?

सवाई माधोपुर के बाद डोटासरा का विस्फोटक बयान

पहले जयपुर में एक BLO ने आत्महत्या कर ली थी। अब सवाई माधोपुर में एक और BLO की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत ने पूरे प्रदेश को हिला कर रख दिया है। डोटासरा ने गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सरकार पर खुलकर हमला बोला

  • “SIR के नाम पर BLO, शिक्षक और फील्ड कर्मचारियों पर बेहिसाब दबाव डाला जा रहा है।”
  • “सस्पेंशन की धमकी, रात-दिन टारगेट, डर का माहौल यह प्रक्रिया अब मौत का दूसरा नाम बन चुकी है।”
  • “क्या 20-25 दिन में पूरे राजस्थान की वोटर लिस्ट का सत्यापन करना संभव है? यह सिर्फ और सिर्फ राजनीतिक साजिश है।”
  • “BJP को इतनी जल्दी इसलिए है क्योंकि वो वोटर लिस्ट में बड़े पैमाने पर कटाई-जोड़ाई करना चाहती है।”

डोटासरा ने सरकार से 5 सवाल पूछे

  1. देश में 10 और राजस्थान में लगातार BLO की मौतें हो रही हैं सरकार इसकी जिम्मेदारी लेगी?
  2. 20-25 दिन में इतना बड़ा काम करवाने का दबाव क्यों?
  3. BLO और शिक्षकों को सस्पेंशन की धमकी क्यों दी जा रही है?
  4. क्या SIR सिर्फ विपक्षी इलाकों में हो रही है?
  5. वोटर लिस्ट में कटाई का असली मकसद क्या है?

कांग्रेस ने दी चेतावनी

डोटासरा ने कहा अगर सरकार ने तुरंत SIR प्रक्रिया की निष्पक्ष जांच नहीं कराई और दबाव बंद नहीं किया, तो कांग्रेस पूरे प्रदेश में बड़े पैमाने पर आंदोलन करेगी। हम BLO और शिक्षकों के परिवारों के साथ खड़े हैं। उन्होंने चुनाव आयोग से भी अपील की कि वह इस पूरे मामले का स्वतः संज्ञान ले और राजस्थान में SIR प्रक्रिया पर तुरंत रोक लगाए।