गुजरात की महिला डॉक्टर को मारने की 15 लाख की सुपारी, पुलिस ने वारदात से पहले ही नाकाम किया षड्यंत्र, 6 शूटर गिरफ्तार

झुंझुनू की पिलानी पुलिस ने बड़ी सनसनीखेज सुपारी किलिंग की साजिश को नाकाम करते हुए 15 लाख रुपये की सुपारी पर गुजरात की एक महिला डॉक्टर की हत्या की योजना बनाने वाले छह शूटरों व षड्यंत्रकारियों को गिरफ्तार किया है।

गुजरात की महिला डॉक्टर को मारने की 15 लाख की सुपारी, पुलिस ने वारदात से पहले ही नाकाम किया षड्यंत्र, 6 शूटर गिरफ्तार

झुंझुनू। झुंझुनू की पिलानी पुलिस ने बड़ी सनसनीखेज सुपारी किलिंग की साजिश को नाकाम करते हुए 15 लाख रुपये की सुपारी पर गुजरात की एक महिला डॉक्टर की हत्या की योजना बनाने वाले छह शूटरों व षड्यंत्रकारियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से हत्या में इस्तेमाल होने वाली पिस्टल और 7 जिंदा कारतूस भी बरामद कर लिए।

एसपी बृजेश ज्योति उपाध्याय ने बताया कि मामला उस समय खुला जब एक स्थानीय रंगदारी के लिए फायरिंग की घटना की जांच के दौरान मुख्य आरोपी हिमांशु जाट (19) ने पूछताछ में कबूल किया कि उसने अपने साथियों के साथ मिलकर गुजरात की महिला डॉक्टर को मारने की 15 लाख रुपये की सुपारी ली थी।

पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सभी छह आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया:

हिमांशु जाट (19) निवासी नरहड़

भूपेन्द्र कुमार मेघवाल (20) निवासी लिखवा

आकाश उर्फ बिट्टू मेघवाल (21)

मनोज मेघवाल (30) निवासी पाथडिया

सचिन उर्फ कालू मेघवाल (24) निवासी लिखवा

अनुज शर्मा (22) निवासी पीलोदा (सूरजगढ़)

आरोपियों ने एडवांस में पैसे लेकर जयपुर से अवैध पिस्टल खरीदी थी और गुजरात जाकर महिला डॉक्टर की रैकी भी की थी। लेकिन कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के कारण वे वारदात को अंजाम नहीं दे पाए। इसी बीच झुंझुनू पुलिस की DST और साइबर सेल की टीम ने देशभर में दबिश देकर पूरे गैंग को पकड़ लिया और बड़ी वारदात को टाल दिया।

पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से एक पिस्टल, 7 जिंदा कारतूस और 4 खाली खोल बरामद किए हैं। मामले की गहन जांच जारी है।